मुस्कान खुराना के यूपीएससी की परीक्षा में 98 रैंक आने पर लगा बधाइयों का तांता
BOL PANIPAT : 23 मई–मॉडल टाउन निवासी मुस्कान खुराना के यूपीएससी की परीक्षा में 98 रैंक आने पर करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज सहित डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने मुस्कान खुराना को उनकी इस उपलब्धि पर अपनी बधाइयां प्रेषित की हैं।
करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने कहा कि मुस्कान खुराना ने जो उपलब्धि हासिल की है उस पर हम सब को गर्व है। राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि यह हमारे लिए बड़े फख्र की बात है कि हमारे जिला की बेटी ने अपना नाम सुनहरी अक्षरों में लिखा है। उन्होंने इसके लिए उनके माता-पिता को भी बधाई दी।
पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा और पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि मुस्कान खुराना सभी के लिए प्रेरणा दायक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान को साकार रूप देने का काम मुस्कान खुराना ने किया है। उन्होंने इसके लिए मुस्कान खुराना सहित उनके पिता विवेक खुराना और उनकी माता को भी इस उपलब्धि के लिए अपनी बधाइयां।
डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने मुस्कान खुराना के यूपीएससी की परीक्षा में 98वां रैंक प्राप्त करने पर कहा कि आज का भारत युवाओं का है और युवा अधिकारी भारत देश के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं। युवाओं की सोच और उनके काम करने का जज्बा ही देश को आगे ले जा सकता है उन्होंने इस मुकाम के लिए मुस्कान को जिला प्रशासन की ओर से बधाइयां दी।
मुस्कान के पिता विवेक खुराना ने बताया कि बेटी मुस्कान खुराना 25 वर्ष की है। उसका 98वां रैंक आया है। यह उसका तीसरा प्रयास था। उसकी स्कूली शिक्षा हिसार के विद्या देवी जिंदल स्कूल से हुई है। ग्रेजुएट दिल्ली के इंद्र प्रस्त कॉलेज से की है। पोलीटिकल सांइस से पीजी की डिग्री GNU से ली है। फिलहाल वह इंटरनेशल अफेयर में PHD कर रही है।
मुस्कान के पिता बिजनसमैन है। उसका एक छोटा भाई है, जिसने हाल में ग्रेजुएट की है।
Comments