18.97गाम हेरोइन (मादक पदार्थ) सहित दंपती गिरफ्तार. यूपी के कैराना से पानीपत में बेचने के लिए आ रहे थे.
BOL PANIPAT : 16 अप्रैल 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने गांव रामडा बंधा के सामने सनौली रोड पर नाकाबंदी कर बाइक सवार एक दंपती को 18.97गाम हेरोइन सहित काबू किया है।
एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम को मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी की यूपी निवासी एक युवक मादक पदार्थ लेकर बेचने के लिए स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर कैराना से पानीपत आएगा। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए गांव रामडा बंधा के सामने सनौली रोड पर नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात कैराना यूपी की तरफ से युवक व महिला एक स्पलेंडर बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। बाइक चला रहे युवक ने सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर बाइक को वापिस घुमाने की कोशिश की। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर ही बाइक सवार युवक व उसके पीछे बैठी महिला को काबू किया। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान राशिद पुत्र इकबाल व नौशिदा पत्नी राशिद निवासी कपूरी सहारनपुर हाल किरायेदार कैराना यूपी के रूप में बताई।
मौक पर मौजूद पुलिस टीम में तैनात महिला व पुरूष पुलिसकर्मियों ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दंपती की तलाशी ली तो महिला नौशिदा के सिर पर ओढ़े दुप्पटे पर गांठ लगी मिली। गांठ को खोलकर देखा तो एक पारदर्शी पोलोथीन में हेरोइन (मादक पदार्थ) मिला। बरामद हेरोइन का वजन करने पर 18.97ग्राम पाया गया।
प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी दंपती ने पुलिस को बताया आरोपी राशिद राज मिस्त्री का काम करता है। आरोपी ने शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने की पत्नी नौशिदा के साथ मिलकर प्लानिंग बनाई। दोनों ने मिलकर नशा बेचने का अवैध काम शुरू कर दिया।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह यूपी में अलग अलग स्थान पर दो युवकों से करीब 15 दिन पहले 30 ग्राम हेरोइन कम कीमत पर खरीदकर घर लाया था। जिसमें से कुछ हेरोइन उसने व पत्नी नौशिदा ने राह चलते नशा करने वालों को बेच दी। आरोपी दंपती मंगलवार को बची 18.97ग्राम हेरोइन को लेकर बाइक पर सवार होकर पानीपत में बेचने के लिए आ रहा था।
प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी दंपती के खिलाफ थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर बुधवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से महिला आरोपी नौशिदा को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया और आरोपी राशिद को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी ने नशा सप्लायरों के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।
Comments