सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने धरना लगाया ।
BOL PANIPAT : 10 दिसम्बर आज विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय के प्रांगण में स्थापित भारत के संविधान निर्माता डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने धरना लगाया ।
बाद में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक मांगपत्र दिया। मांगपत्र में बंगला देश में अल्पसंख्यक समुदाय पर किये जा रहे हमलों को रोकने के लिए भारत सरकार बंगला देश की सरकार से बातचीत करके अल्पसंख्यक समुदाय पर हमले रोकने का प्रयास करें, अडानी ग्रुप पर अमेरिका में लगे रिश्वत के आरोप लगने के बाद अडानी ग्रुप की संयुक्त संसदीय समिति ( जे पी सी) से जांच कराने, देश में लगातार क्रोनी पूँजीवाद को बढावा दिया जा रहा है उससे केन्द्रीय सरकार पर शंका उत्पन्न हो गई है । इसलिए क्रोनी पूंजीवाद को बढावा देने में केन्द्र सरकार की जांच कराने, एक वर्ष से ज्यादा समय से मणिपुर राज्य जातीय हिंसा का शिकार हो रहा है और वहाँ जान माल का भारी नुकसान हो चुका है। केन्द्र सरकार विशेषकर हमारे प्रधानमंत्री जी इस सवाल पर चुप्पी साधे हुए हैं। मणिपुर के सवाल पर संसद में विस्तृत चर्चा कराने और हिंसा रोकने के लिए उचित कदम उठाने, अफस्फा कानून वापस लेने, देश के सकल घरेलू उत्पाद ( जी डी पी) में गिरावट आना चिंता का विषय है । जी डी पी में गिरावट रोकने के लिए उचित कदम उठाने, बेरोजगारी एवं लगातर बढ रही महंगाई को रोकने के लिए उचित कदम उठाने, सरकारी कार्यालयों में खाली पडे़ पदों को भरने के लिए विशेष भर्ती करने आदि मांगें शामिल रही। प्रतिनिधिमंडल में सीपीआई के राज्य सचिव दरियाव सिंह कश्यप, जिला सचिव पवन कुमार सैनी एडवोकेट, सन्नोवर राणा, अशोक कुमार, भूपेन्द्र कश्यप, सेवा सिंह मलिक, शीश राम तोमर, सब्बु राणा आदि शामिल रहे।
Comments