Tuesday, June 17, 2025
Newspaper and Magzine


दीपिका ने 400 मीटर रेस 56.66 सेकंड पूरा कर में दूसरा स्थान प्राप्त किया.  

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at May 17, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : खेलो  इंडिया यूथ गेम्स (12 -14 मई 2025 ) बिहार पटना इसमें आर्य गर्ल्स पब्लिक  स्कूल के तीन खिलाडियों  ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया , जिसमे दीपिका ने 400 मीटर रेस में 56.66 सेकंड में दूसरा स्थान प्राप्त किया 
मन्नत फोगाट ने डीक्स्स थ्रो में अच्छा प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान  प्राप्त किया ! 4 x 400 मीटर रिले रेस का रिकॉर्ड महारास्ट्र के नाम था , लेकिन इस  वर्ष हरियाणा टीम ने जीत कर यह रिकॉर्ड अपने नाम  कर लिया जिसमे दीपिका का अहम् योगदान के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया ! इसी क्रम में हमारे विद्यालय की छात्रा गरिमा ने बास्केटबाल में हरियाणा का  प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मैडल प्राप्त किया ! 
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य , उप प्रधानाचार्य, जूनियर प्रभारी तथा एथलेटिक्स कोच प्रदीप मलिक , धरमेंदर तथा संबंधित कक्षा की छात्राओं ने तालियों  से प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी द्वारा प्रस्तुत करके प्रधानाचार्य जी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें बधाई दी

Comments