पुरुष एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार लिए नामांकित होने पर उपायुक्त ने नीरज चौपड़ा को दी बधाई
BOL PANIPAT , 16 अक्टूबर। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नीरज चोपड़ा को इस वर्ष के एथलीट पुरस्कार के लिए विश्व एथलेटिक्स ने नामांकित किया है। यह पूरे जिले के लिए खुशी व गर्व की बात है। उपायुक्त ने इसके लिए नीरज को बधाई दी।(Deputy Commissioner congratulates Neeraj Chopra on being nominated for Male Athlete of the Year Award)
उपायुक्त ने बताया कि यह हर्ष का विषय है कि विश्व एथलेटिक्स ने नीरज चोपड़ा को वर्ष 2023 के पुरुष एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार लिए नामांकित किया है। भाला फेंक खिलाड़ी, नीरज ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता हैं।
Comments