Monday, September 9, 2024
Newspaper and Magzine


-सरकार को सैंकड़ों करोड़ का राजस्व देने के बावजूद सुविधाओं से महरूम है हैंडलूम मार्किटें: हैंडलूम व्यापारी

By LALIT SHARMA , in Business , at March 25, 2023 Tags: , , , ,

-एसडी कालेज रोड मार्किट की एंट्री पर भरे पानी पर हैंडलूम व्यापारियों ने जताया रोष
– निगम व जिला प्रशासन ने समस्या का जल्द समाधान नहीं किया तो सडक़ पर उतरेंगे व्यापारी

BOL PANIPAT ,25 मार्च। पानीपत में एसडी कालेज रोड मार्किट, गुरूनानक मार्किट, अमर भवन चौक मार्किट व पचरंगा बाजार मार्किट शहर की हैंडलूम की बढ़ी मार्किटें है और इन मार्किटों में 500 से भी ज्यादा हैंडलूम की दुकानों व शोरूम है। इन मार्किटों में हैंडलूम के उत्पाद खरीदने के लिये पानीपत व हरियाणा प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश से भारी संख्या में ग्राहक व थोक के हैंडलूम व्यापारी माल खरीदने के लिये आते है। लेकिन एसडी कालेज रोड मार्किट के शुरू होते ही जीटी रोड लिंक रोड की तरफ पिछले कई दिनों से पानी भरा हुआ है और इससे मार्किट में आने वाले ग्राहकों व दुकानदारों को
परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्किट की एंट्री पर पानी भरा होने से ग्राहक कम आ रहे है और ग्राहकों के नहीं आने से दुकानदारों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। वहीं शनिवार को हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान एवं हैंडलूम व्यापारी राकेश चुघ, एसडी कालेज रोड मार्किट के प्रधान सुखदेव कालड़ा व सचिव तरूण नागपाल, व्यापारी गौतम दुआ व किशोर संदुजा आदि ने मार्किट में सडक़ पर भरे पानी के पास खड़े होकर रोष व्यक्त किया और नगर निगम व जिला प्रशासन से जल्द ही समाधान की मांग की है।

हैंडलूम व्यापारियों ने कहा कि इस मार्किट से सालाना सैकड़ों करोड़ रूपए का राजस्व जीएसटी के रूप में सरकार को जाता है लेकिन मार्किट में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। मार्किट में बारिश के दौरान तो पिछले अनेकों सालों से लगातार  पानी भरता है पर अब तो मार्किट का नाला ओवरफ्लो होकर पानी भर रहा है। व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में साफ सफाई व नालों आदि की सफाई के नाम कई करोड रूपए हर माह खर्च किये जा रहे
है पर हकीकत में कैसी सफाई हो रही है, यह शहर की जनता अच्छी तरह से जानती है। उन्होंने कहा कि एसडी कालेज रोड मार्किट से होकर ही दूसरी हैंडलूम मार्किटों को रास्ता जाता है। इसलिये सभी हैंडलूम व्यापारियों की मांग है कि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाये नहीं तो सरकार को करोड़ो का टैक्स देने वाले व्यापारियों को मजबूरन सडक़ों पर आना पड़ेगा।

Comments