Sunday, June 15, 2025
Newspaper and Magzine


हीट वेव को हल्के में न लें. जिला प्रशासन द्वारा विशेष एडवाइजरी जारी की गई.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at May 20, 2025 Tags: , , , , ,

 BOL PANIPAT : 20 मई। गर्म हवाओं और बढ़ते तापमान को देखते हुए उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिलेवासियों को हीट वेव से सुरक्षित रहने के लिए विशेष सावधानियां बरतने की अपील की है। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में एक विशेष एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसमें आमजन को स्वास्थ्य संबंधी एहतियात बरतने और जल संरक्षण को प्राथमिकता देने की सलाह दी गई है। उपायुक्त ने कहा कि हीट वेव के प्रभाव से बचने के लिए नागरिकों को दोपहर के समय घर से अनावश्यक बाहर निकलने से बचना चाहिए, ढीले व हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए, पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहना चाहिए तथा धूप में जाते समय सिर को ढंक कर रखें।
उपायुक्त स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए है कि वे सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य की अच्छे से जांच करें, उचित मात्रा में आवश्यक दवाएं व ओआरएस घोल के पैकेट आदि की व्यवस्था रखे। इसके अतिरिक्त आमजन की जागरूकता के लिए गर्मी से बचाव के लिए क्या करें व क्या ना करें बारे प्रचार सामग्री प्रदर्शित करवाए। कृषि तथा पशुपालन विभाग फील्ड वर्कर के माध्यम से गर्मी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाए। इसके अतिरिक्त पशुपालन विभाग पालतू व वन्य जीवों की सुरक्षा हेतू पर्याप्त आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था व सभी गांव में जोहड़ आदि में पानी की व्यवस्था करवाने के लिए सभी संबंधित विभागों से तालमेल रखे। शहरी स्थानीय निकाय व पंचायत विभाग संबंधित क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों पर पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जन स्वास्थ्य विभाग जल घरों में पानी की पर्याप्त मात्रा रखते हुए पानी वितरण करने का उचित प्रबंध करें। बिजली विभाग गर्मी के मौसम में बिजली की आपूर्ति अनावश्यक बाधित न हो। इसके लिए पर्याप्त स्टाफ व ट्रांसफार्मर आदि की उचित व्यवस्था रखे। इसके अलावा उपायुक्त ने वन विभाग, जल सेवाएं मंडल, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, हरियाणा राज्य परिवहन विभाग को निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे अपने-अपने विभागों द्वारा किए जाने वाले प्रबंधों की सुनिश्चितता अवश्य करें।
इसके साथ ही उन्होंने जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि पीने योग्य पानी का दुरुपयोग गंभीर चिंता का विषय है। उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे सर्विस स्टेशनों, हरे चारे या सब्जियों की सिंचाई हेतु पीने योग्य पानी का प्रयोग न करें, घरों में लगे पानी के नलों पर टैप अवश्य लगवाएं ताकि पानी व्यर्थ न बहे। उन्होंने कहा कि जल स्रोतों की देखरेख करें और आस-पड़ोस में पानी की बर्बादी रोकने हेतु जागरूकता फैलाएं। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस विषय पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने सभी से आह्वान किया कि वे स्वस्थ जीवन और भावी पीढिय़ों के जल-संरक्षण के लिए प्रशासन का सहयोग करें। जिला प्रशासन की ओर से सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस एडवाइजरी का पालन कर स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि हीट वेव को हल्के में न लें। नागरिक सतर्क रहें व सुरक्षित रहें।

Comments