Monday, September 9, 2024
Newspaper and Magzine


पानीपत ग्रामीण हलके के सेक्टर 24 व 25 में डोर टू डोर अभियान की शुरुआत की.

By LALIT SHARMA , in Politics , at September 4, 2024 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : पानीपत ग्रामीण हलके के सेक्टर 24 व 25 में कांग्रेस नेता विजय जैन के सपुत्र आर्यन जैन व बड़े भाई अजय जैन के नेतृत्व में डोर टू डोर अभियान की शुरुआत की व घर-घर जाकर के कांग्रेस पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार किया और कांग्रेस नेता विजय जैन के लिए चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जितवाने की अपील की” इस अवसर पर आर्यन जैन व पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा ने कहा है कि आने वाली 5 अक्टूबर को 70 सीटें जीतकर के कांग्रेस पार्टी दो तिहाई बहुमत सरकार बनाने जा रही है और चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा फिर प्रगति के पद पर अग्रसर होगा राणा ने कहा है कि भाजपा ने अपने 10 वर्ष के शासनकाल में बेरोजगारी और महंगाई को बढ़ाने का कार्य किया है गरीब व कमेरा वर्ग को राशन की लाईन में लगाकर खड़ा किया है इस शासन में गरीब और गरीब हुआ है इसलिए ऐसी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाना होगा इस अवसर पर तरसेम बंसल, संजय जैन, अंकित अग्रवाल, कंवरपाल खोखर, हेमंत जैन, जगत सिंह कश्यप, जिले राम कश्यप, दयानंद राठी, राजपाल सैनी, बलदेव अरोड़ा हनुमान, बलवान पाल, बारु राम कश्यप ,दीपक बरेजा, कालू भिखारी, राम जुआरी कश्यप, रामचंद्र कश्यप, संतोष सोलंकी, बिट्टू कलसन ,शिवकुमार शर्मा व सैकड़ों की संख्या में सम्मानित लोग मौजूद रहे.

Comments


Leave a Reply