Tuesday, April 22, 2025
Newspaper and Magzine


नशा तस्कर 1 किलो 810 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at March 29, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में नशा तस्करी के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के तहत पानीपत पुलिस को कामयाबी मिली है । थाना सैक्टर 29 पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दंबिस देकर नजदीक पावर हाउस चौटाला रोड पानीपत से नशा तस्कर को 1 किलो 810 ग्राम गांजा सहित काबू किया है । आरोपी की पहचान सुरज पुत्र नन्दु पासवान वासी गाँव बगानपुर जिला ललन्दा बिहार हाल किरायेदार गंगाराम कालोनी पानीपत के रूप में हुई ।

सैक्टर 29 थाना प्रभारी एसआई सुभाष ने बताया कि प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह स्वय नशा करने का आदी है । आरोपी अपनी नशे की लत पूरी करने व पानीपत के आस पास के क्षेत्र में नशा तस्करी कर शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए 4-5 दिन पहले 2 किलो गांजा बिहार से लेकर आया था जिसमे से आरोपी ने कुछ गांजा राह चलते को बेच दिया था बचे हुए गांजा को लेकर मै सैक्टर 29 मे आ रहा था जो पुलिस ने गांजा सहित पकड लिया ।

थाना प्रभारी एसआई सुभाष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना थाना सैक्टर 29 पानीपत में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने शनिवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे पुलिस रिमांड पर हासिल किया । रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी ।

Comments