220 ग्राम चरस सहित नशा तस्कर गिरफ्तार.
BOL PANIPAT : 27 फरवरी 2024, सीआईए टू पुलिस टीम ने राजाखेड़ी रोड पर एक नशा तस्कर को 220 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नरेंद्र निवासी न्यू रमेश नगर के रूप में हुई।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम सोमवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान छोटू राम चौक से राजाखेड़ी रोड पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक गांव राजा खेड़ी से छोटू राम चौक होते हुए कुटानी रोड की तरफ जाएगा। युवक के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए राजाखेड़ी रोड पर शराब ठेके के पास नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक युवक गांव राजा खेड़ी की और से पेदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान नरेंद्र पुत्र हरि किशन निवासी न्यू रमेश नगर के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार डयूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ सुनील ढूल की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पेंट की जेब से चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 220 ग्राम पाया गया।
इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह शार्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए उक्त चरस हरिद्वार से कम कीमत पर खरीदकर लाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना किला में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर मंगलवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी की निशानदेही पर नशा सप्लायर के ठीकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।
Comments