Friday, April 25, 2025
Newspaper and Magzine


321 ग्राम अफीम सहित नशा तस्कर को काबू किया

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at February 10, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 10 फरवरी 2025, सीआईए टू पुलिस टीम ने असंध रोड फ्लाई ओवर पुल के नीचे एक नशा तस्कर को 321 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अरूण निवासी नया बास शामली उत्तर प्रदेश हाल भारत नगर के रूप में हुई।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा आपराधिक वारदातों सहित नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाए हुए है। अभियान के तहत रविवार को सीआईए टू पुलिस की एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान संजय चौक पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की अरूण निवासी नया बास उत्तर प्रदेश कपड़ो में नशील पदार्थ छुपाकर असंध रोड फ्लाई ओवर पुल के नीचे किसी के इंतजार में खड़ा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अरूण पुत्र सुरेश निवासी नया बास शामली उत्तर प्रदेश हाल भारत नगर के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई लोअर की जेब में अंदर पोलोथिन से अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का वजन करने पर 321 ग्राम पाया गया।

इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना शहर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी ने पुलिस को बताया गलत संगत में पड़ने के कारण उसके उपर काफी कर्ज चढा हुआ है। वह शार्टकट तरिके से पैसे कमाने की चाहत में बिहार के गया रेलवे स्टेशन के पास मिली एक अज्ञात महिला से उक्त अफीम करीब एक सप्ताह पहले कम कीमत पर खरीद कर लाया था। और रविवार को अफीम को लेकर असंध रोड फ्लाई ओवर पुल के नीचे बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में धूम रहा था।

Comments