डीएसटी आईटीआई के विद्यार्थियों के साथ साथ उद्योगों के लिए भी वरदान- उपायुक्त
BOL PANIPAT , 3 अगस्त। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग कि दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली (डीएसटी) आईटीआई के विद्यार्थियों के साथ साथ उद्योगों के लिए भी वरदान साबित हो रही है। इससे न केवल प्रशिक्षुओं के प्लेसमेंट की सम्भावनाएं बढ़ी हैं बल्कि औद्योगिक इकाइयों को भी उनकी जरूरत के मुताबिक प्रशिक्षित मैन पावर उपलब्ध हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि आईटीआई के छात्रों को इस प्रणाली के तहत 6 महीने से एक वर्ष तक के पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षणार्थियों को 3 से 6 महीने और 2 साल तक के पाठ्यक्रमों में 6 से 12 महीने का कार्यस्थल पर प्रशिक्षण (ऑन जॉब ट्रेनिंग) देने की व्यवस्था है। इस प्रणाली के तहत विद्यार्थियों को एडमिशनहरियाणाआईटीआई.इन वेबसाइट पर 16 अगस्त तक अपना पंजीकरण करना होगा।
Comments