समाज सेवा संगठन ने रखवाए डस्टबिन : प्रवीण जैन
BOL PANIPAT : 20 फरवरी वीरवर को समाज सेवा संगठन ने एक नई पहल शुरू करते हुए रखवाए डस्टबिन संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया एक नहीं पहल शुरू करते हुए अग्रवाल मण्डी के पास तालाब पर 2 डस्टबिन रखवाए है क्योंकि वार्ड के सभी निवासी गंदगी से परेशान थे और पहले पूरे शहर में डस्टबिन रखे होते थे जिसमें शहर वासी कूड़ा डालते थे लेकिन जबसे ठेका जे बी एम को दिया है खर्चा भी ज्यादा आ रहा है और शहर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे रहते है क्योंकि जो कूड़ा उठाने वाली गाड़ी कभी कभी आती है और हरेक निवासी गाड़ी में कूड़ा नहीं डाल पाता जिसकी वजह से अग्रवाल मण्डी के बाहर तालाब पर गंदगी के ढेर लग जाते है और निगम कर्मचारी कूड़े को तालाब में अंदर सरका देते हैं जिससे कालोनी वासी परेशान रहते है वार्ड की परेशानी को देखते हुए आज 2 डस्टबिन रखवा कर अभियान की शुरूआत की है जिसकी समस्या हमने जे बी एम के अधिकारी व निगम के अधिकारी को रखी थी जिस पर सुपर वाइजर ने कहा था आप डस्टबिन रखवा दीजिए डस्टबिन का कूड़ा हम उठा दिया करेंगे अब संगठन ने डस्टबिन रखवा दिए हैं जबकि हमारे वार्ड से हमेशा बी जे पी का कैंडिडेट जीतता रहा है और अग्रवाल बी जे पी का गढ़ माना जाता है फिर भी पता नहीं क्यों इस वार्ड की अनदेखी की जाती है पहले भी अग्रवाल मण्डी निवासी मेयर के पास लाइट लगवाने के लिए गए थे लेकिन मेयर साहब ने कहा था फंड नहीं है जिससे अग्रवाल मण्डी निवासियों ने अपने पैसे से लाइट लगवाई और अग्रवाल मण्डी तालाब की सफाई के ऑर्डर माननीय कोर्ट ने भी निगम को दे रखे हैं लेकिन पता नहीं क्यों तालाब पर गंदगी के ढेर निगम को नजर नहीं आते जबकि नीचे से ऊपर तक बी जे पी की सरकार रही है विधायक जी से भी निवेदन है अग्रवाल मण्डी वार्ड 22 व वार्ड 23 दोनों में आती हैं इस और भी ध्यान दिया जाए और आगे पानीपत में जहां भी डस्टबिन की जरूरत होगी और वहां के निवासी कहेंगे वहां पर संगठन द्वारा डस्टबिन रखवाए जाएंगे और प्रशासन से भी हम डिमांड करते हैं जहां भी कूड़े के ढेर लगते है वहां पर या तो ट्रॉली खड़ी करवा दे या पहले की तरह बड़े डस्टबिन रखवाए जाय जिससे पानीपत वासियों को कूड़े से निजात मिले और हमारे माननीय प्रधान मंत्री जी का सपना स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना पूरा हो सके मौके पर प्रवीण जैन सत्प्रकाश जैन नीरज जैन कैलाश जैन सुरेंद्र घनघस सुभाष गोस्वामी सतपाल शर्मा दीपक गोस्वामी रवि अरोड़ा विक्रम कालड़ा आजाद सिंह पुनिया आदि काफी संख्या में कालोनी वासी मौजूद थे
Comments