सबको अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी, तभी बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण होगा।
BOL PANIPAT : बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत आज दिनांक 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के मौके पर एमडीडी ऑफ इंडिया द्वारा ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रॉक्सेड़ा में छात्र छात्राओं को बाल विवाह, पॉक्सो व बाल श्रम के खिलाफ जागरूक किया गया। प्रार्थना सभा में एम डी डी ऑफ इंडिया में बच्चों और अध्यापकों के साथ बाल विवाह व बाल मजदूरी पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए शपथ दिलवाई गई।
एमडीडी के जिला समन्वयक संजय कुमार ने बताया कि बाल-विवाह करने वाले को दो साल की जेल व एक लाख रुपए जुमार्ना हो सकता है। अगर आपके आस पास कोई बाल विवाह होता है उसकी सूचना अध्यापक, गांव के सरपंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर को दे सकते है। इसके इलावा चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, डायल 112 और 181 पर भी जानकारी देकर बाल विवाह रुकवा सकते है। सरकार का लक्ष्य है कि हम भारत को 2030 तक बाल विवाह मुक्त कर देंगे। यह तभी संभव हो पाएगा जब प्रत्येक नागरिक की भागीदारी होगी।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक किशोर कुमार ने कहा कि बाल-विवाह को रोकने के लिए प्रत्येक बच्चे को जागरूक होना पड़ेगा और वे अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करें तभी हम सामाजिक बुराइयों को खत्म कर सकते हैं। प्रिंसिपल दीपिका जी, किशोर कुमार प्रबंधक, शिल्पी, शशि बाला, सुप्रिया, सीमा, मनीषा, आकाश व अन्य स्टाफ और लगभग 400 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Comments