Monday, November 17, 2025
Newspaper and Magzine


चर्चित ट्रेक्टर स्टंटमैन एवं टोचन किंग निशु देशवाल की वीडियो बनाते हुए ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत 

By LALIT SHARMA , in Accident , at February 26, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : पानीपत के गांव कुराड़ निवासी मशहूर ट्रैक्टर स्टंटमैन एवं टोचन किंग के नाम से प्रख्यात सोशल मीडिया चर्चित व्लॉगर निशु देशवाल की दुखद मौत हो गई है। चर्चित ट्रेक्टर स्टंटमैन एवं टोचन किंग निशु देशवाल सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो से लाखों लोगों का दिल जीत चुके है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। वहीं दिल में कुछ अलग कर दिखाने का जज्बा लिए निशु देशवाल सोमवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उल्लेखीनीय है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ट्रैक्टर टोचन, स्टंट की वीडियो डालकर चर्चा में रहने वाले पानीपत के गांव कुराड़ निवासी निशु देशवाल की आज दर्दनाक मौत हो गई है। जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल के शव गृह में भेजा गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

बताया जा रहा है कि मशहूर ट्रैक्टर स्टंटमैन एवं टोचन किंग निशु देशवाल का गमगीन माहौल में उनके पैतृक गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया।बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर स्टंटमैन एवं टोचन किंग निशु देशवाल जिस ट्रैक्टर को अपनी जान से ज्यादा प्यार करता था। सोमवार को स्टंट करते हुए वहीं ट्रैक्टर उनकी मौत का कारण बन गया। निशु देशवाल आए दिन ट्रैक्टर पर स्टंट करने की वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब और इंस्टाग्राम पेज पर डालता था। सोमवार को भी यमुना नदी पर स्टंट करते हुए ट्रैक्टर टोचन किंग के नाम से मशहूर यूट्यूबर निशु देशवाल की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है। जिससे उनके फॉलोअर्स में शोक की लहर छा गई है। बता दें कि निशु के छोटी-सी उम्र में ही लाखों में फॉलोअर्स हो गए थे। निशु देशवाल के यूट्यूब चैनल एच आर-पीबी ट्रैक्टर निशु देशवाल के नाम से मशहूर है। जिस पर करीब 13 लाख फॉलोअर्स हैं। साथ ही निशु देशवाल के इंस्टाग्राम पेज पर लगभग 7 लाख 15 हज़ार फॉलोअर्स हैं। निशु देशवाल अपने  ट्रैक्टर    को ही अपनी जिंदगी मानता था। उसी ट्रैक्टर को अपना व्यवसाय बना लिया था।

Comments