ड्रोन पायलट के प्रशिक्षण के लिए किसान 5 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन.
BOL PANIPAT : 20 जनवरी। उपायुक्त विरेन्द्र दहिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि ड्रोन पायलट के प्रशिक्षण के लिए किसान 5 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया की जिला पानीपत में ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के इच्छुक किसानो व बेरोजगार युवा के लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक किसान विभागीय पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
उप निदेशक डा0 आत्मा राम गोदारा ने बताया कि आवेदन करने के लिए परिवार पहचान पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, सीएचसी/एफपीओ का सदस्य व मेरी फसल मेरा ब्योरा पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। आवेदन करने की अंतिम तिथि बाद 7 दिन के अन्दर उप कृषि निदेशक व. सहायक कृषि अभियता द्वारा आवेदित किसानो के दस्तावेजो की जांच करके स्कीम के दिशा-निर्देशों अनुसार उनकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। स्कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए किसान उप कृषि निदेशक व सहायक कृषि अभिंयता के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
Comments