Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


सचिवालय परिसर की दिवारें बाल अधिकारों की पेटिंग से सजेगी: उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at February 18, 2025 Tags: , , , , ,

-बाल देख रेख व ओपन शैल्टर केंद्रों में रखें मूलभूत सुविधाओं का ध्यान
-उपायुक्त ने जिला बाल कल्याण संरक्षण कमेटी की कि समीक्षा बैठक
-उपायुक्त ने बैठक में अधिकारियों से ली वर्तमान स्थिति की जानकारी

BOL PANIPAT, 18 फरवरी। जिला सचिवालय में मंगलवार को उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने जिले में चल रहे बाल देख रेख केंद्रो की वर्तमान स्थिति के बारे में समीक्षा की व स्वास्थ्य विभाग द्वारा केंद्रों में बच्चों के किये जाने वाले त्रैमासिक मेडिकल के बारे में जानकारी ली।
    उपायुक्त ने कहा कि बाल देख रेख केंद्रो में रह रही बच्चों की किसी भी तरह की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। उन्हें वो मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए जो बच्चों के लिए अनिवार्य है। विभाग के अधिकारियों को भी समय समय पर केंद्रो का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करनी चाहिए।
    उपायुक्त ने बैठक में जिला बाल संरक्षण समिति एवं बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चों के फॉलोअप काउसलिंग की जानकारी भी ली। उपायुक्त ने अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 तक कितने जागरूकता शिविर आयोजित किये गए है इसके संदर्भ में भी अधिकारियों से अपडेट लिया।
    उपायुक्त ने कहा कि गैर संस्थागत स्कीम के तहत स्पोनशर शिप व पोस्टर केयर की स्कीम का लाभ जिन बच्चों को दिया जाता है। उन बच्चों के माता पिता की वार्षिक आय गांव में 72 हजार रूपये तथा शहर में रहने वाले माता पिता की वार्षिक आय 96 हजार रूपये से कम है। ऐसे बच्चों को 4 हजार रूपये प्रतिमाह उन बच्चों की शिक्षा व सही रख रखाव के लिए उनके माता पिता व संरक्षकों को दिए जाते है। ऐसे बच्चों की संख्या वर्तमान में 22 है।
    उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इसकी जांच करें। क्या वे इसके पात्र है। इसमें सही पारदर्शिता बरती जा रही है इसका ब्यौरा जुटाएं। उपायुक्त ने मिशन वात्सलय स्कीम एवं बाल अधिकारों विषय पर सचिवालय परिसर में अच्छी पेटिंग जो आकर्षक हो लगाने व बच्चों के लिए ईनामी प्रतियोगिताएं करवाने के निर्देश भी दिए।
    बैठक में बाल कल्याण समिति चेयरमैन श्रीमति पदमा ने अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 तक प्रस्तुत हुए मामलों की समीक्षा की सूची भी उपायुक्त के सामने रखी। उन्होंने विस्तार से जानकारी ली। इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता ने बैठक का ऐजेंडा उपायुक्त के समक्ष रखा व बाल केंद्रो व जागरूकता शिविरों के बारे में जानकारी दी।
  इस मौके पर सीईओ जिला परिषद डॉ.किरण सिंह, पुलिस उप अधीक्षक सतीश वत्स, सहायक जिला लिगल सर्विस अथोरिटी प्रवेश शर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ.दिव्या, डीएसडब्लयू जयपाल सिंह, काजल देवी, एएलसी कर्मवीर, अधीक्षक शिक्षा विभाग बिजेन्द्र सिहं, एमडी रूपल जैन, वीना, सीडब्ल्यूसी मुकेश, अशोक, खेल प्रशिक्षक सुषमा आदि मौजूद रहें।

Comments