Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


क्रिप्टो यूएसडीटी खरीदने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिराह के पांच आरोपी गिरफ्तार।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at June 11, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 11 जून 2025, थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने डाहर गांव निवासी युवक से 100 क्रिप्टो यूएसडीटी खरीदने का झांसा देकर 11,995 क्रिप्टो यूएसडीटी ठगने वाले वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के पांच आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान जीन्द के भम्भेवा गांव निवासी आरोपी मंदीप, आजादगढ़ कॉलोनी रोहतक निवासी संदीप उर्फ टोनी, गांव ढीगाना जिला जीन्द हाल राजीव कॉलोनी रोहतक निवासी पवन, सोनीपत के खानपुर गांव निवासी सावन व गामड़ी गांव निवासी दीपांशु के रूप में हुई है।

थाना साइबर क्राइम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में खुलासा हुआ आरोपी दीपांशु व सावन ने गिरोह के साथी आरोपियों को सिम कार्ड उपलब्ध कराए थे। आरोपियों ने उक्त नंबर से युवक से क्रिप्टो यूएसडीटी खरीदने की बात कर झांसे में लेकर स्कैनर भेज फोन हैक कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मंगलवार को पांचो आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी सावन व दीपांशु को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया और आरोपी मंदीप, संदीप उर्फ टोनी व पवन को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से ठगी गई क्रिप्टो यूएसडीटी बरामद करने का प्रयास करेंगी।

यह है मामला

थाना साइबर क्राइम में गांव डाहर निवासी एक युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह क्रिप्टो यूएसडीटी का काम करता है। 9 अप्रैल को उसके पास एक नंबर से कॉल आई। जिसने कहा की उसे 12000 क्रिप्टो यूएसडीटी चाहिए। उसने 12 हजार क्रिप्टो यूएसडीटी खरीद कर उक्त नंबर पर कॉल कर क्रिप्टो ले जाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। 16 अप्रैल को फिर उसी नंबर से कॉल आई जिसने क्रिप्टो होने बारे पूछा।
29 अप्रैल को दूसरे अज्ञात नंबर से अमन खोखर नाम के व्यक्ति का कॉल आया। उसने 100 क्रिप्टो यूएसडी के बारे में पूछा। और साथ ही कहा वह उससे पहले एक होटल में मिला हुआ है। अमन खोखर नाम के लड़के ने 100 क्रिप्टो यूएसडीटी के उसके खाते में 9300 रूपए भेज दिए। अमन ने उसके पास एक स्कैनर भेजा, जिस पर वह यूएसडीटी भेजने लगा तो नहीं गई। उसने अमन को फोन कर क्रिप्टो उक्त स्कैनर से न जाने बारे बताया। अमन ने उसे कहा स्क्रीम सोर्ट भेज दो वह चेक कर लेगा क्या दिक्कत आ रही है। उसने स्क्रीन शॉट भेज दिया। उसे एक बटन दबाने के लिए कहा। जिसको दबाते ही उसके खाते में जमा 11,951 क्रिप्टो यूएसडीटी आरोपी के खाते में चले गए। उसने फोन किया तो नंबर बंद मिला। आरोपी ने धोखाधड़ी कर उससे ठगी कर ली। थाना साइबर क्राइम में युवक की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Comments


Leave a Reply