हनुमान जन्मोत्सव पानीपत धर्म कुंभ के लिए सालासर से झंडा लाये गए
BOL PANIPAT : हनुमान जन्मोत्सव पानीपत धर्म कुंभ के लिए सालासर से झंडा लाये गए इस अवसर पर सालासर धाम राजस्थान के पुजारी श्री कृष्ण जी महाराज ने कहा की सालासर धाम में हनुमान जी मूर्ति रूप में साक्षात विराजमान है यहां से अभिमंत्रित हुए झंडा जिन पर हनुमान जी का चित्र विराजमान है जब भी हर घर पर लगेंगे तो हनुमान जी महाराज हर घर की रक्षा करेंगे। हनुमान जी चिरंजीवी हैं. हनुमान जी के झंडे को छत पर लगाने के कई धार्मिक और आध्यात्मिक लाभ माने जाते हैं। हिंदू धर्म में यह शुभता, सुरक्षा और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है।
हनुमान जी का झंडा लगाने से घर में नकारात्मक शक्तियों और बुरी नजर का प्रभाव कम होता है।संकट और बाधाओं से मुक्ति यह माना जाता है कि हनुमान जी संकटमोचक हैं, इसलिए उनका झंडा लगाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है
सकारात्मक ऊर्जा का संचार हनुमान जी के झंडे में मौजूद राम नाम या पवन पुत्र का चित्र घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है।
वास्तु दोष का निवारण – यदि घर में वास्तु दोष है तो हनुमान जी का झंडा लगाने से उसका प्रभाव कम हो जाता है।
यह माना जाता है कि हनुमान जी के झंडे से शत्रु भय समाप्त होता है और घर के सदस्यों को आत्मबल मिलता है।
इस अवसर पर कृष्ण रेवड़ी और डॉ रमेश चुघ प्रीतम गुलाटी रमेश माटा सतबीर गोयल विनय बंसल सुमित गर्ग विकास गोयल आदि मौजूद थे
Comments