Friday, April 25, 2025
Newspaper and Magzine


हनुमान जन्मोत्सव पानीपत धर्म कुंभ के लिए सालासर से झंडा लाये गए

By LALIT SHARMA , in RELIGIOUS , at March 28, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : हनुमान जन्मोत्सव पानीपत धर्म कुंभ के लिए सालासर से झंडा लाये गए इस अवसर पर सालासर  धाम राजस्थान के पुजारी श्री कृष्ण जी महाराज ने कहा की सालासर धाम में हनुमान जी मूर्ति रूप में साक्षात विराजमान है यहां से अभिमंत्रित हुए झंडा जिन पर हनुमान जी का चित्र विराजमान है जब भी हर घर पर लगेंगे तो हनुमान जी महाराज हर घर की रक्षा करेंगे। हनुमान जी चिरंजीवी हैं. हनुमान जी के झंडे को छत पर लगाने के कई धार्मिक और आध्यात्मिक लाभ माने जाते हैं। हिंदू धर्म में यह शुभता, सुरक्षा और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है।
हनुमान जी का झंडा लगाने से घर में नकारात्मक शक्तियों और बुरी नजर का प्रभाव कम होता है।संकट और बाधाओं से मुक्ति यह माना जाता है कि हनुमान जी संकटमोचक हैं, इसलिए उनका झंडा लगाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है
सकारात्मक ऊर्जा का संचार  हनुमान जी के झंडे में मौजूद राम नाम या पवन पुत्र का चित्र घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है।

वास्तु दोष का निवारण – यदि घर में वास्तु दोष है तो हनुमान जी का झंडा लगाने से उसका प्रभाव कम हो जाता है।
यह माना जाता है कि हनुमान जी के झंडे से शत्रु भय समाप्त होता है और घर के सदस्यों को आत्मबल मिलता है।
इस अवसर पर कृष्ण  रेवड़ी  और डॉ रमेश चुघ  प्रीतम गुलाटी रमेश माटा सतबीर गोयल विनय बंसल सुमित गर्ग विकास गोयल आदि मौजूद थे

पानीपत में झंडा कैसे प्राप्त होगा

 हनुमान जन्मोत्सव में आप भी हनुमान जी की अगुवाई झंडा लेकर कर सकते हैं बाद में यह झंडा अपने घर पर अपनी छत पर लगा सकते हैं इसके लिए दिए गए नंबरों पर आप व्हाट्सएप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. व्हाट्सएप में आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। शोभा यात्रा के दिन आप श्री शिव मंदिर शिव चौक न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से ध्वज प्राप्त कर सकते हैं

Comments