आदर्श आचार संहिता का पालन करें : जिला निर्वाचन अधिकारी
BOL PANIPAT ,18 मार्च। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को आम चुनाव 2024 की घोषणा करते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। लोकतंत्र के इस महापर्व में भारतीय चुनाव आयोग द्वारा तय की गई नियमावली के अनुसार चुनावी प्रक्रिया में भागीदार बनें और देश के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें।
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि प्रशासन द्वारा पूरी चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से पूरी की जाएगी। इसके लिए नियमानुसार चरणबद्ध तरीके से तैयारी की जा रही है। डीसी ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित और आदर्श आचार संहिता की विस्तृत जानकारी भारतीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट ईसीआईडॉटजीओवीडॉटआईएन पर उपलब्ध हैं।
Comments