युवक को गंभीर चोट मारने मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार. एक डंडा बरामद.
BOL PANIPAT : 19 फरवरी 2025, सीआईए टू पुलिस टीम ने बाइक से घर लोट रहे दो युवकों का स्काई लार्क के पास रास्ता रोककर गंभीर चोट मारने मामले में चौथे आरोपी को मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान हिमांशु उर्फ शिबू निवासी चंदौली के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी अंकुश, राहुल व सुनील निवासी हरिनगर व फरार अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी हिमांशु उर्फ शिबू के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक डंडा बरामद कर बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
उन्होंने बताया मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी अंकुश, राहुल व सुनील के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक दराती व दो डंडा बरामद कर पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
यह है मामला
थाना तहसील कैंप में सोनू पुत्र नूरहसन निवासी भारत नगर बबैल रोड ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह 5 दिसम्बर 2024 की शाम को अपने दोस्त उझा रोड निवासी सौरभ व भारत नगर निवासी मुकीम के साथ दिल्ली में अपने जानकार की शादी में गए थे। शादी में विद्यानंद कॉलोनी निवासी साहिल भी अपने तीन चार दोस्तों के साथ आया हुआ था। साहिल व उसके दोस्त उन तीनों के साथ कहासुनी करने लगे और जांन से मारने की धमदी देने लगे। वह दोस्त सौरभ व मुकीम झगड़ा नहीं करना चाहते थे, वहा से वे तीनों पानीपत आ गए। उन्होंने अपनी बाइक सिवाह बस अड्डा के नजदीक पर्ल ढ़ाबा पर खड़ी की हुई थी। वे तीनों बाइक पर सवार होकर घर लोट रहें थे। जब वे स्काई लार्क के पास पहुंचे तो साहिल ने अपनी काले रंग की स्कॉर्पियों उनकी बाइक के आगे अड़ा दी। और रास्ता रोककर साहिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके उपर डंडो व हथियारों से हमला कर दिया। सभी आरोपी उसको व सौरभ को चोट मारकर जांन से मारने की धमकी देते हुए स्कॉर्पियों गाड़ी सहित मौके से फरार हो गए। थाना तहसील कैंप में सोनू की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments