Tuesday, October 8, 2024
Newspaper and Magzine


छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at September 30, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा एम. ए प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य   डॉ० अजय कुमार गर्ग, उप प्रधानाचार्य डॉ० शशिप्रभा, विभागाध्यक्षा डॉ० किरण मदान,  डॉ० पूनम मदान, डॉ० शर्मिला यादव,  लेफ्टिनेंट राजेश और खुशबू, द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। प्राचार्य डॉ० अजय कुमार गर्ग ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा आपका एम.ए  पॉलिटिकल साइंस का चुनाव न केवल एक शैक्षणिक निर्णय है, बल्कि एक ऐसा कदम है जो आपको समाज और राजनीति की गहरी समझ विकसित करने का अवसर देगा। इस विषय में आपकी पढ़ाई आपको न केवल थ्योरी सिखाएगी, बल्कि आपको समाज के विभिन्न पहलुओं से जोड़ने का भी काम करेगी। आज का दिन केवल पार्टी का  ही नहीं है, बल्कि नए रिश्तों और मित्रताओं की शुरुआत का भी है। नए दोस्त बनाएं, एक-दूसरे के विचारों का सम्मान करें, और एक सकारात्मक माहौल में साथ मिलकर आगे बढ़ें। इस अवसर पर  राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्षा डॉ० किरण मदान ने कहा आप सभी का स्वागत करते हुए बहुत खुशी महसूस कर रही हूँ। यह दिन हमारे नए छात्रों के लिए एक नई यात्रा की शुरुआत है, और मैं आपको इस अवसर पर बधाई देती हूँ। इन आयोजनों से न सिर्फ़ विद्यार्थियों का मनोरंजन होता है बल्कि उन्हें अपनी भिन्न- भिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का भी अवसर मिलता है। फ़्रेशर पार्टी में कुरुक्षेत्र  विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा  पूजा ,सातवां स्थान प्राप्त करने  वाली  छात्रा मोनिका और आठवाँ स्थान प्राप्त करने वाली  छात्रा निशा को प्राचार्य  डॉ० अजय कुमार गर्ग , उपप्रधानाचार्य. डॉ० शशिप्रभा और राजनीतिक विज्ञान की विभागाध्यक्षा  डॉ० किरण मदान के  द्वारा पुरस्कार दिया गया। पार्टी में एम.ए.  प्रथम वर्ष से  मिस्टर फ्रेशर अतुल, मिस फ्रेशर स्नेहा,  मिस्टर इंटेलीजेंट अमरजीत,मिस पर्सनालिटी मनीषा घोषित किए गए। कार्यक्रम का मंच संचालन छात्रा पूजा और रेनू द्वारा किया गया इस अवसर पर  को सफल बनाने मे राहुल, विकास,   मोहित कुमार, पूजा ने अपनी भूमिका निभाई |

Comments


Leave a Reply