जी.डी.गोयंका के बच्चों ने किया ग्राम पंचायत समिति का दौरा.
BOL PANIPAT : जी. डी गोयंका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने गांव जाटल की ग्राम पंचायत समिति का दौरा किया और गांव के मुखिया हरपाल सिंह कादियान, ब्लॉक समिति के मेंबर राजेश कश्यप और पंचों से मिले । उनसे मिलकर यह जाना की सरपंचों और ब्लॉक समिति मेंबर की क्या भूमिका होती है । बच्चों ने उनसे सवाल-जवाब किया कि गांव सुधार हेतु ग्रांट कहां से और कैसे प्राप्त की जाती है, गांव में झगड़ा हो जाए तो उस से कैसे निपटा जाता है ।
प्रश्नोत्तर के दौरान बच्चे बड़े खुश और उत्साहित नजर आए । पंचायत समिति ने भी बड़े धैर्यता से जवाब दिए । विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन व डायरेक्टर मधु अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को शैक्षणिक दौरे के लिए भेजना चाहिए इससे बच्चे क्रियात्मक तरीके से सीखते हैं । प्रधानाचार्या रेणुका अनेजा ने बच्चों से आने के बाद वहां जो सिखा उससे संबंधित पूछा तो बच्चों ने बड़े उत्साह पूर्वक बताया । वाइस चेयरमैन युवराज जैन, सी.ए कमल किशोर, एडवाइजर मुस्कान जैन, बलराम शर्मा ने भी इस दौरे की सराहना की । इस भ्रमण में सुमन, मनजीत कादियान और कक्षा छठी व सातवीं के विद्यार्थी शामिल थे ।
Comments