बेटियों को भी बेटों की तरह समान अवसर प्रदान करें: वीरेंद्र सिंगल
बुजुर्गों के प्रति रखें आदर व सम्मान का भाव: डॉ जगदीश गुप्ता
आर्य पीजी कॉलेज में 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
सड़क सुरक्षा नियमों व एड्स के प्रति किया जागरूक व दिलाई शपथ
योग के तरीकों पर भी शिविर में डाला गया प्रकाश
BOL PANIPAT : 4 मार्च, स्थानीय आर्य पीजी कॉलेज में उपायुक्त एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डा. विरेन्द्र कुमार दहिया के कुशल मार्गदर्शन में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में दूसरे दिन समाज सेवी विरेन्द्र सिंगला, पूर्व प्रधान व फांउडर, आर्य कालेज, पानीपत तथा प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लिया। रैडक्रास पानीपत तथा अन्य प्रतिभागियां ने पुष्पगुच्छ व फूल मालाओं से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर रैडक्रास का झंडा लहराया गया व सलामी दी गई।
मुख्य अतिथि विरेन्द्र सिंगला ने कहा कि हमें जब भी जहां भी कुछ अच्छा सिखने को मिले तो सीखना । हमे लड़कियों को बोझ ना मान कर उनके आगे बढ़ाने में हमें भरसक प्रयत्न करने चाहिये।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डा. जगदीश गुप्ता ने कहा कि हमें बर्जुगों के प्रति आदर भाव रखना चाहिए व उनके साथ समय व्यतीत करने चाहिए। हम भागदोड़ की जिंदगी में अपने माता-पिता व बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना भूलते जा रहे है । जब हमें इसका आभास होता है तो देर हो चुकी होती है। माता-पिता की कीमत एक बिना मां-बाप का बच्चा अच्छी तरह से जानता है।
इस मौके पर योग विशेषज्ञ दिनेश शर्मा ने योगा व मैडिटेशन के तरीकों व फायदों को विस्तार पूर्वक बताया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डां. रिम्पी ने जीवन में संतुलित आहार के महत्व और डाइट प्लान के महत्व के बारे में जानकारी दी।उन्होनें बताया कि हमें भागदौड़ भरी जिंदगी में ख्ुाद के लिये समय निकालना चाहिये और अपने खान-पान व डाइट का विशेष ध्यान रखना चाहिये।
गलत खान-पान व फास्ट फूड और हानिकारक खाद्य पदार्थो का प्रयोग करने से जहां तक हो सके बचना चाहिए। हमें अपने आहार में पौष्टिक तत्वों और विटामिन को शामिल करना चाहिये।
स्वास्थ्य विभाग के धर्मवीर ने प्रतिभागियों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे अवगत करवाते हुये कहा कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। अपने किसी भी चिंता नहंी करनी चाहिये बल्कि अधिक से अधिक लोगों से विचार-विमर्श करके उसका समाधान ढंढना चाहिये। हमें अपने जीवन में अच्छे लोगों को सुनना चाहिये और उनसे मिलना चाहिये ताकि हमारा बौद्धिक विकास हो सके।
कार्यक्रम में प्रोजैक्ट मैनेजर सुदेश कुमारी ने एच.आई.वी. व एड्स के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि एड्स छूने या बात करने से नहीं फैलता। आर.सी.आई.टी के निदेशक डा सोनू सिंह,
ने प्रतिभागियों को कौशल विकास के बारे अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन का लक्ष्य अभी से निर्धारित कर लेना चाहिये ताकि हम अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें।
शिविर के निदेशक हरमेंश चन्द ने जिला रैडक्रास सोसाईटी एंव सैंटजाॅन एम्बुलैंस एसोसियेशन द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों बारे जानकारी दी।
यूथ काउंसलर अंजू शर्मा ने बच्चों को भ्रम की स्थिति में पैदा होने वाले हालतों व उनसे बचने के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में पहुंचे अतिथिगण को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रैडक्रास के स्टाॅफ सदस्य लाल चन्द, प्रवक्ता कला भारद्वाज, सोनिया शर्मा, प्रोजैक्ट मैनेजर सुदेश, अमित कुमार, किशोर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Comments