एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में ग्याहरवें राज्य स्तरीय ‘वसंतोत्सव 2025: पुष्प प्रदर्शनी एवं पुष्प प्रतियोगिता’ का भव्य समापन
–नि:स्वार्थ भाव से दूसरों के लिए कुछ करने का बोध फूल और पौधे हमें कराते है: दिनेश गोयल
–पर्यावरण संरक्षण को हमें हमारी प्राथमिकता में शामिल करना होगा: महेंद्र अग्रवाल
–आईओसीएल ने एक बार फिर किया ओवरआल ट्राफी पर कब्ज़ा
BOL PANIPAT , 19 फरवरी, एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में पर्यावरण बचाओ सोसाइटी और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ग्याहरवें राज्य स्तरीय ‘वसंतोत्सव 2025: पुष्प प्रदर्शिनी एवं पुष्प प्रतियोगिता’ का भव्य समापन हो गया । समापन समारोह के मुख्यातिथि कॉलेज प्रधान दिनेश गोयल रहे और उन्होनें प्रदर्शनी के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये । इस अवसर पर विशिष्ट मेहमानों में मशहूर अभिनेत्री रजनी गुप्ता, कपिल गुप्ता मेम्बर सोसाइटी, डॉ गीता गुप्ता, डॉ एसएन गुप्ता कॉलेज के पूर्व-प्रधान ने कार्यक्रम में शिरकत करके प्रतिभागियों का हौंसला बढाया । माननीय मेहमानो का स्वागत प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, डॉ मोनिका खुराना और वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रवि कुमार ने किया । जूरी की भूमिका प्रो अन्नू आहूजा, डॉ मोनिका खुराना और प्रो तन्नु मेहता ने अदा की । विजेताओं को सर्टिफिकेटस और नकद पुरस्कार से नवाजा गया । मालियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया । आईओसीएल एक बार फिर प्रदर्शनी का आकर्षण बना और उसने ओवरआल ट्राफी पर कब्ज़ा किया ।

मुख्यतिथि दिनेश गोयल ने कहा कि फूल हमारे जीवन का अनिवार्य हिस्सा है । फूल खुशहाली का प्रतीक होते हैं और उपवन की रौनक होते हैं । आज का युवा नशे, दुर्व्यसन और सोशल मीडिया के दुरूपयोग से खुद के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है । उनके जीवन और भविष्य को फूलों की तरह पल्लवित करना ही ऐसे आयोजनों का मकसद है । इसके माध्यम से कॉलेज ने युवाओं को यह समझाने का प्रयास किया है कि उनका जीवन भी फूलों की तरह नाजुक है और उनमे भी फूलों की तरह दूसरो के लिए समर्पित होने का भाव होना चाहिए । युवाओं की जरा सी लापरवाही न सिर्फ उनके खुद के भविष्य को जोखिम में डालती है बल्कि उनकी असफलता का उनके परिवार भी बुरा प्रभाव पड़ता है । युवाओं के भविष्य को फूलों से जोड़कर पेश करके इस प्रदर्शनी ने एक अनूठा एवं सटीक प्रयास किया है । उन्होनें कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों और विशेष तौर पर मालियों को बधाई दी ।
महेंद्र अग्रवाल महासचिव ने कहा कि इस आयोजन को देख कर वे भाव-विभोर हो गए है । इंसान के लिए प्रकृति से बड़ा कोई डॉक्टर नहीं है । वे खुद भी जब काम के बोझ से थक जाते है तो उनमे नया जोश फूंकने का काम बाहर बिखरी हरियाली और रंग-बिरंगे फूल ही करते है । उद्योग नगरी होने के कारण पानीपत प्रदूषण से भरपूर क्षेत्र है और ऐसे हालात में पेड़-पोधों के प्रति यहाँ के लोगों के मन में प्रेम को जागृत करना नितांत आवश्यक है । प्रकृति प्रेम और युवाओं के भविष्य की चिंता करने के जो विलक्षण उद्देश्य इस प्रदर्शनी ने पूर्ण किये है उसकी जितनी तारीफ़ की जाए वह कम है । प्रकृति के गैर-जिम्मेदाराना दोहन से ही हमने धरती का सत्यानाश कर दिया है और इसीलिए पर्यावरण को बचाना अब हमारी ही जिम्मेदारी बन गया है । पर्यावरण संरक्षण को हमें अब हमारी प्राथमिकता बनाना होगा । समाज मे एकता और सामाजिक समरसता का भाव ये पौधे हमें देते है । पर्यावरण का जो हाल हम ने आज के समय में किया है वह इंसान के लालच और मुर्खता के कारण है । वर्षो से फूल समाज को कुछ न कुछ सिखाते आये है । फूल-पौधे इंसान से कई मायनों में तो ज्यादा समझदार है क्यूंकि ये दूसरों के लिए बलिदान देकर भी मुस्कुराते रहते है । पेड़ अपने फल खुद नहीं खाते, फूल अपनी खुशबू छिपा कर नहीं रखते । नि:स्वार्थ भाव का ऐसा उदाहरण इंसान को कोई और कैसे समझा पायेगा । फूल अलग-अलग हो कर भी एकरूपता का बोध कराते है जो वर्तमान समय में बहुत प्रासंगिक है ।

रंगोली प्रतियोगिता
कॉलेज में आज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 50 छात्राओं ने भाग लिया और फूल, फूलों की पंखुड़ियों, पत्तों एवं सूखे रंगों की मदद से सुन्दर रंगोलियां बनाई । रंगोली की टीमों ने महिलाओ के लिए जल्द न्याय, पुलवामा हमले के वीर जवानों की शहादत, युवाओं को नशे से मुक्त करना, पर्यावरण संरक्षण और कन्या भ्रूण हत्या जैसे विषयों पर मार्मिक एवं सुन्दर रंगोली बनाई ।
रंगोली प्रतियोगिता के परिणाम
मोहित और काजल एसडी पीजी कॉलेज पानीपत प्रथम
हर्मन और नवप्रीत एमएएसडी स्कूल पानीपत द्वितीय
तनिष्का, रिमझिम, साहिल, अंकिता एपीट एसडी इंडिया पानीपत तृतीय
हैण्ड पेंटिंग प्रतियोगिता के परिणाम
गीत पांडे एमएएसडी स्कूल पानीपत प्रथम
दक्ष एसडीवीएम सिटी पानीपत प्रथम
शिवम् और जीविका एमएएसडी स्कूल पानीपत द्वितीय
वंशिका एमएएसडी स्कूल पानीपत तृतीय
हर्ष एसडी पीजी कॉलेज पानीपत तृतीय
सेल्फी विद फ्लावर्स (छात्रा वर्ग) के परिणाम
सुमन बीए द्वितीय अंग्रेजी ओनर्स प्रथम
स्नेह देसवाल एम कॉम- द्वितीय द्वितीय
तानी एपीट एसडी इंडिया पानीपत तृतीय
सेल्फी विद फ्लावर्स (छात्र वर्ग) के परिणाम
अनुज बीए- तृतीय प्रथम
रोहित एमए- अंग्रेजी द्वितीय
रोमित बीए- द्वितीय तृतीय
योगवता एवं रिओना एसडीवीएम सिटी सांत्वना
सेल्फी विद फ्लावर्स (प्राध्यापक महिला वर्ग) के परिणाम
प्रो शिल्पा ठाकुर वाणिज्य विभाग प्रथम
प्रो एकता कंप्यूटर साइंस विभाग द्वितीय
प्रो दिव्या भोतिकी विभाग तृतीय
प्रो तन्नु मेहता गृह विज्ञान विभाग तृतीय
सेल्फी विद फ्लावर्स (प्राध्यापक पुरुष वर्ग) के परिणाम
प्रो आशीष वाणिज्य विभाग प्रथम
प्रो मनोज वाणिज्य विभाग द्वितीय
दीपक मित्तल प्रशासनिक विभाग तृतीय
इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्य डॉ एसके वर्मा, डॉ मुकेश पुनिया, डॉ राकेश गर्ग, डॉ प्रियंका चाँदना, डॉ रवि कुमार, प्रो मयंक अरोड़ा, डॉ बलजिंदर सिंह, दीपक मित्तल, माली नगीना, माली राम भरोसे आदि मौजूद रहे ।
Comments