Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


सैनिक भाइयों के लिए भिजवाई सरहद पर राखियां

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at August 28, 2023 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : स्थानीय जी.डी.गोयंका पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बनाओ गतिविधि का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत बच्चों ने बड़ी सुंदर और आकर्षक राखियां बनाकर अपनी रचनात्मक रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शिक्षकों ने रक्षाबंधन के पर्व से जुड़ी पौराणिक कथाओं और राखी के महत्व की जानकारी दी। गतिविधि के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋतु सिंह ने बच्चों को राखी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है जैसे एक भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है वैसे ही सीमा पर तैनात सैनिक हर समय हमारी रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। अतः उन सैनिक भाइयों के प्रति हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उनके लिए रक्षा सूत्र भेजें। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन और डायरेक्टर मधु अग्रवाल ने भी बच्चों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। गतिविधि के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा बनाए राखियों को सैनिकों के लिए भिजवाया गया।

Comments