Monday, April 21, 2025
Newspaper and Magzine


हरियाणा सरकार शिक्षा प्रणाली को अधिक प्रभावी और रोजगारपरक बनाने के लिए है प्रतिबद्ध-शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा

By LALIT SHARMA , in Politics , at February 12, 2025 Tags: , , , ,

-पुस्तकें हमारी सच्ची साथी और मार्गदर्शक हैं

BOL PANIPAT : चंडीगढ़, 12 फरवरी- हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने बरौदा विधान सभा क्षेत्र के गांव कथुरा में विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया और नरवाल खाप द्वारा बनाए गए भव्य भवन एवं लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। उन्होंने शिक्षा और स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिए।
शिक्षा मंत्री ने नरवाल खाप की इस पहल की सराहना की और लाइब्रेरी की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाइब्रेरी में मौजूद कमियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने गांव के स्कूल की जर्जर हालत पर चिंता व्यक्त की और आश्वासन दिया कि जल्द ही आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने स्कूल के पुनर्निर्माण और सुधार कार्यों के लिए एस्टीमेट भिजवाने की बात कही ताकि विकास कार्य शीघ्र पूरे किए जा सकें।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन पर शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि हरियाणा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को तेजी से लागू किया जा रहा है और 2025 तक यह पूरी तरह प्रभावी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रणाली को रोजगारपरक बनाया जाना चाहिए ताकि छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान मिल सके और वे पढ़ाई के दौरान ही आत्मनिर्भर बन सकें। शिक्षा में केवल डिग्री प्राप्त करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि शिक्षा का उद्देश्य मनुष्य को योग्य बनाना होना चाहिए।
उन्होंने शिक्षा के महत्व पर कहा कि सरकार शिक्षा प्रणाली को अधिक प्रभावी और रोजगारपरक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। निकाय चुनावों को लेकर शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने दावा किया कि भाजपा पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है और पार्टी मजबूत स्थिति में है

Comments