हरियाणा एनसीबी यूनिट रोहतक द्वारा वाणिज्य मुकदमा दर्ज कर मौत के सौदागर को 1 किलो 203 ग्राम चरस सहित किया काबू।
BOL PANIPAT : पानीपत/रोहतक:– हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख ओ.पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमारी के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “नशामुक्त हरियाणा – नशामुक्त भारत” के तहत कार्रवाई करते हुए युनिट रोहतक ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए थाना मतलोडा (पानीपत) इलाके से वाणिज्य मुकदमा दर्ज कर एक नशा तस्कर आरोपी भारती पुत्र जय नारायण वासी पाथरी, मतलोडा (पानीपत) को 1 किलो 203 ग्राम चरस सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डॉ अजय कुमार E.T.O पानीपत की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो चरस बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ मतलोडा थाना पानीपत में एन.डी.पी.एस. अधिनियम कि धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया। युनिट प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार ने बतलाया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके पूछताछ की जाएगी व अन्य सप्लायर्स व सप्लाई के बारे पता करके उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी व नशा तस्करी व अवैध धंधे में संलिप्त किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ साथ आमजन से अपील की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।
Comments