डॉक्टर सुखदेव जम्मू की अध्यक्षता में संपन्न हुई भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की हरियाणा राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग
BOL PANIPAT : 4 जून, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की हरियाणा राज्य कार्यकारिणी की आज एक अति आवश्यक ऑनलाइन मीटिंग डॉक्टर सुखदेव जम्मू की अध्यक्षता में संपन्न हुई! सी पी आई की राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी कामरेड अमरजीत कौर ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला, राज्य सम्मेलन व राष्ट्रीय महाधिवेशन के महत्व पर विस्तार से चर्चा की! उन्होंने कहा कि हर तीन साल बाद सी पी आई के ब्रांच, जिला, राज्य सम्मेलन तथा पार्टी महाधिवेशनमें पिछले तीन सालों में किये गए कार्यों की समीक्षा की जाती है और आगामी समय के लिए पार्टी की कार्यनीति तय की जाती है एवं हर स्तर पर लीडरशिप का चुनाव किया जाता है! कामरेड अमजीत कौर ने कहा कि आज हमारा देश भाजपा सरकार की जनविरोधी, देशविरोधी नीतियों के चलते महंगाई, बेरोजगारी, भृष्टाचार से जूझ रहा है एवं देश की एकता व अखंडता पर भी खतरा बरकरार है उस पर भी चर्चा की जाएगी!
सी पी आई के राज्य सचिव दरियाव सिंह कश्यप ने पार्टी के जिला सम्मेलनों की जानकारी दीं और 7 से 9 जून तक यमुनानगर में होने वाले पार्टी के 18 वें हरियाणा राज्य सम्मेलन की तैयारीयों की जानकारी भी साँझा की! उन्होंने बताया कि राज्य सम्मेलन में जिलों द्वारा चुने गए 150 से अधिक प्रतिनिधि एवं आमंत्रित प्रतिनिधि शामिल होंगे!
कामरेड कश्यप ने बताया कि राज्य सम्मेलन 7 जून को सुबह 11 बजे खुले अधिवेशन से शुरू होगा और 9 जून की सुबह तक चलेगा! उन्होंने बताया कि खुले अधिवेशन में सी पी आई की राष्ट्रीय सचिव एवं पार्टी प्रदेश प्रभारी कामरेड अमरजीत कौर मुख्य वक्ता और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, पंजाब पार्टी के राज्य सचिव बंत सिंह बरार विशिष्ट वक्ता होंगे! खुले अधिवेशन को सी पी आई एवं सी पी एम के राज्य स्तरीय नेता भी सम्बोधित करेंगे!
मीटिंग में एडवोकेट तिलक राज विनायक, एडवोकेट सत्येंद्र गिरी, एडवोकेट धर्मपाल सिंह चौहान, एडवोकेट अश्वनी कुमार बक्शी, राम रत्न एडवोकेट, एडवोकेट हरभजन सिंह संधु, एड पवन कुमार सैनी, डॉक्टर नीलम संधु, एडवोकेट अरुण कुमार शक़्करवाल आदि ने भाग लिया और विचार व्यक्त किये!
Comments