Tuesday, June 17, 2025
Newspaper and Magzine


आयुष्मान कार्ड के तहत मिलने वाले सुविधाओं का अस्पतालों को ईमानदारी से करना होगा पालन: महिपाल ढांडा।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at June 4, 2025 Tags: , , , ,

-हर अस्पताल के बाहर व अन्दर आयुष्मान कार्ड की शर्तों को मोटे अंकों में लिखकर बोर्ड लगाने होंगे।

-अनियमितताएं बरतने वाले अस्पतालों पर होगी कार्यवाही।

-प्रशासन भी आयुष्मान कार्ड से जुड़ अस्पतालों पर बरतेगा निगरानी।

BOL PANIPAT, 4 जून। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बुधवार को जिला सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित सभागार में आयुष्मान मित्रों और डॉक्टरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि आयुष्मान कार्ड लोगों की सुविधा को देखते हुए बनाए गए थे। सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना में किसी भी तरह की अनियमितताएं बर्दाश्त नही की जाएंगी। वे स्वयं अस्पतालों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेंगे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सभी आयुष्मान पैनल से जुड़े अस्पतालों को अपने अस्पताल के बाहर और अन्दर आयुष्मान के तहत मिलने वाली सुविधाओं की शर्ताे को मोटे अंकों में अंकित करवाकर बाहर लगवाना सुनिश्चित करना होगा। जिन अस्पतालों में ये बोर्ड अगर नही मिलते तो उन अस्पतालों पर कार्यवाही होगी और जुर्माना भी किया जाएगा। मंत्री ने आईएमए अध्यक्ष को विशेष तौर पर निर्देश दिए कि वे इसको लेकर निगरानी बरतें।

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज यादव ने मंत्री को आश्वस्त किया कि पैनल वाले अस्पतालों पर निगरानी भी रखेंगे व जरूरत पडऩे पर उन पर कार्यवाही भी होगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि आयुष्मान पैनल से जुड़े अस्पतालों को अपनी जिम्मेदारी तय करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना है इसे किसी भी तरह से भ्रष्टïाचार की भेंट नही चढऩे दिया जाएगा। उन्होंने सभी पैनल से जुड़े डॉक्टरों को निर्देश दिए कि वे इसमें सहयोग करें व आयुष्मान कार्ड से जुड़ी शर्तों का पालन करें। उन्होंने मंत्री को आश्वस्त किया कि इस कार्य में वे अस्पताल के डॉक्टरों को समय-समय पर अवगत भी करवाते रहे हैं व इसको लेकर जागरूक भी करते रहे हैं।

मंत्री ने बताया कि जो मरीज आयुष्मान पैनल अस्पताल में अपना ईलाज करवा रहे हैं उन्हें आयुष्मान से जुड़ी शर्ताे से अवगत करवाएंगे। हर अस्पताल के आगे अलग से एक बैंच स्थापित होगा जहां मरीज अपनी बात रख सके। मरीज को डिस्चार्ज करते वक्त उसे खर्च की स्लीप व सम्री भी साथ देनी होगी। उसे अपलोड करने के साथ-साथ मरीज को भी इसके सम्बंध में पूरी जानकारी देनी होगी। मंत्री ने आईएमए अध्यक्ष को निर्देश दिए कि वे 15 जून तक ये बोर्ड सम्बंधी प्रक्रिया सुनिश्चित करें। उसके बाद वे स्वयं अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे व जरूरत पडऩे पर कार्यवाही भी करेंगे। इस मौके पर सीएमओ डॉ विजय मलिक, आईएमए जिला अध्यक्ष यशबीर मलिक व विभिन्न अस्पतालों के आयुष मित्र और डॉक्टर मौजूद रहे।

Comments


Leave a Reply