इग्नू की सत्रांत परीक्षाएं 02 जून की जगह 12 जून से होंगी आरम्भ: डॉ धर्म पाल
-इग्नू में 30 जून तक करें सेमेस्टर, यूजी और पीजी में री-रेजिस्ट्रेशन: डॉ धर्म पाल
-इग्नू में जुलाई 2025 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन 15 मई से 30 जून तक करवाएं: डॉ धर्म पाल
BOL PANIPAT , 16 मई। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की इग्नू की परीक्षाएं प्रशासनिक कारणों की वजह से 02 जून से न होकर 12 जून 2025 से संचालित की जाएगी। परिक्षाएं 12 जून से शुरू होकर 19 जुलाई तक चलेंगी। हरियाणा के सभी 42 परीक्षा केंद्रों को इसकी सूचना भिजवा दी गयी है।
डॉ धर्म पाल ने बताया की इग्नू ने जुलाई 2025 सत्र के लिए सभी बैचलर और मास्टर पाठ्यक्रमों में री-रजिस्ट्रेशन आरम्भ कर दिए है जिन विद्यार्थियों ने जुलाई 2024 में इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया है उनके लिए 30 जून 2025 तक री-रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है।
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जनवरी 2025 सत्र में सैमेस्टर आधारित पाठ्यक्रमों जैसे एमबीए, एमसीए, एमकॉम, बीसीए आदि में दाखिला लिया है उनको अपने अगले सेमेस्टर में री-रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
री-रेजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटइग्नूडॉटएसीडॉटइन पर जाकर ऑनलाइनआरआरडॉटइग्नूडॉटएसीडॉटइन के माध्यम से री-रजिस्ट्रेशन करवा सकते है इग्नू द्वारा सभी विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है की वह अपना री-रेजिस्ट्रेशन खुद से ही करवाएं दाखिले के समय जो विद्यार्थियों ने यूजर आईडी और पासवर्ड बनाया था उसी का प्रयोग करके विद्यार्थी री-रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। यदि विद्यार्थियों को किसी तरह की कोई समस्या आ रही है तो इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल पर विजिट भी कर सकतें है और इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल की ईमेल आरसीकरनालऐटदारेटइग्नूडॉटएसीडॉटइन पर मेल भी कर सकते है री-रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 है।
Comments