Friday, April 25, 2025
Newspaper and Magzine


अवैध असला सप्लायर को गिरफ्तार किया.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at March 8, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 08 मार्च 2025, सीआईए थ्री पुलिस टीम ने अवैध असला सप्लाई करने के आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राम गोपाल निवासी शेखपुरा सोनीपत के रूप में हुई।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम ने 19 सितंबर 2023 को सनौली रोड स्थित काला आंब मोड़ पर आरोपी जसबीर उर्फ पपू निवासी रिसालू को अवैध एक देसी पिस्टल सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने उक्त देसी पिस्टल सोनीपत के शेखपुरा गांव निवासी आरोपी राम गोपाल से 50 हजार रूपए में खरीदने बारे स्वीकारा था।
आरोपी जसबीर के खिलाफ थाना चांदनी बाग में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी असला सप्लायर राम गोपाल की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि सीआईए थ्री पुलिस टीम ने शुक्रवार को आरोपी राम गोपाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी राम गोपाल ने आरोपी जसबीर को देसी पिस्टल बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया उसको उक्त देसी पिस्टल खेत में पड़ा मिला था।
पुसिल ने पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

Comments