अवैध रूप से बनाई गई पुरानी बिल्डिंगों को चयनित कर किया जाएगा सील: उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया
-अवैध निर्माण रोकने के लिए पुलिस विभाग करेगा सहयोग: पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह
-अवैध निर्माण को रोकने के लिए प्रशासन उठा रहा ठोस कदम
-अवैध निर्माण करने वालों पर बरती जाएगी और सख्ती, उपायुक्त ने विभागों को चौकसी बरतने के दिए निर्देश
BOL PANIPAT, 20 फरवरी। अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन ने सख्ती से निपटने का मन बना लिया है। अब जो भी अवैध निर्माण दिखाई देगा उस पर ठोस कार्यवाही की जाएगी। जहां पर अवैध निर्माण से संबंधित मामले नजर आयेंगे वहंा पर बोर्ड लगाकर जनता को सूचित किया जाएगा कि उपरोक्त स्थान नियमों के विपरीत है।
उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला टास्क फोर्स की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अवैध निर्माण को रोकने के लिए ठोस कदम उठाये जा रहे है। जो अवैध कालोनियों का निर्माण करते है। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उपायुक्त ने विशेष तौर पर बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता एमएस धीमान को निर्देश दिए कि वे अवैध रूप से काटे जानी वाली कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध न करवायें। अगर ऐसा होता है तो यह न्यायालय की अवमानना मानी जाएगी। जिन स्थानों पर अवैध निर्माण हुआ है और काफी पुराना है उसे सील करने के भी उपायुक्त ने निर्देश दिए।
उपायुक्त ने जिला टाऊन प्लानिंग अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पूरी तैयारी के साथ अवैध निर्माणों पर कार्यवाही करें। इसके लिए पूरी चौकसी बरतें। एक रणनीति के तहत कार्य करें। कार्यवाही करने से पहले शैडयूल जारी करें। नई अवैध बिल्डिंगे बनाने वालों पर शिकंजा कसे। समन्वय स्थापित कर इस कार्य में गति लायें।
पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि अवैध निर्माण करने वालों पर पुलिस विभाग पूरी निगरानी बरत रहा है। जरूरत पडऩे पर मोटी कार्यवाही के लिए वे तैयार है। उन्होंने जिला टाऊन प्लानिंग अधिकारी को निर्देश दिए कि वे कार्यवाही करने से एक दिन पूर्व सूचित करें।
इस मौके पर एसडीएम ब्रह्मïप्रकाश, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना आशीष वशिष्टï, तहसीलदार विरेन्द्र गिल, डीटीपी सुनील आंतिल, एसडीओ सिंचाई विभाग कुरूसास्वत, वन अधिकारी जय किशन आदि मौजूद रहे।
Comments