Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


होटल मैनेजमेंट संस्थान में करियर की अपार संभावनाएं

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at May 11, 2023 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 11 मई। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ  होटल मैनेजमेंट संस्थान के कार्यकारी प्राचार्य चन्दन वशिष्ठ ने बताया कि संस्थान में नये सत्र के दाखिलों की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक प्रार्थी आवेदन जमा करा सकते हैं। 30 प्रतिशत सीटों पर बिना प्रवेश परीक्षा के अंकों की मेरिट के आधार पर दाख़िला होगा।
संस्थान में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ  होटल मैनेजमेंट एक विकल्प बन कर उभर रहा है। इस क्षेत्र में कॅरियर की अपार संभावनाए हैं। इस संस्थान में दाखिला लेकर विद्यार्थी अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
उन्होंने बताया की यह संस्थान लगभग 50 वर्ष पुराना है जो की पूरे हरियाणा में एकमात्र पुराना संस्थान है। इस संस्थान में लडक़े-लड़कियां एक साथ पढ़ते है। संस्थान में लडक़े-लड़कियों के लिए हॉस्टल की सॅपूर्ण सुविधा है।

उन्होंने बताया कि यहां से बड़ी संख्या में विद्यार्थी डिग्री ओर डिप्लोमा लेकर विदेशो में बड़े पैक पर रोजगार प्राप्त करते हैं। संस्थान डिग्री डिप्जोमा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पांच सितारा होटल जिसमें होटल ओबेरॉय, हयात, मैरियेट, ताज, आई टी सी इत्यादि में नौकरियां प्राप्त कर अपना भाग्य बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले इस संस्थान में विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रार्थी संस्थान में संपर्क कर सकते हैं।

Comments