Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


वाद-विवाद में सुषमा व पंकुल ने कविता पाठ प्रतियोगिता में रूद्राक्ष ने हासिल किया पहला स्थान  

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at February 20, 2025 Tags: , , , ,

मचं को अपना साथी बना ले विद्यार्थी- डॉ. गुप्ता

BOL PANIPAT : वीरवार 20 फरवरी 2025, आर्य कॉलेज के अग्रेंजी विभाग द्वारा अंतर महाविद्यालय वाद-विवाद व कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में करनाल, कैथल व पानीपत जिले के महाविद्यालयों के 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व कॉलेज की उपाचार्या व अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. अनुराधा सिंह ने बाहर से विद्या र्थियों व उनके साथ आए प्राध्यापकों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने स्वागत किया।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर होती हैं जिससे वो अपने अंदर की छीपि हुई प्रतिभा को निखार कर अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी मंच पर आने से डरते हैं उन विद्यार्थियों खुद का डर दूर करके मंच को अपना साथी बना लेना चाहिए, तब आपके अंदर मंच पर आने का साहस और भी ज्यादा बढ जाएगा।

कॉलेज उपाचार्या डॉ. अनुराधा सिंह ने बताया कि अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में करनाल,कैथल व पानीपत के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया, और अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे।

वाद-विवाद प्रतियोगिता के विषय के पक्ष बालने में आर्य कॉलेज की सुषमा ने पहला स्थान। आरकेएसडी कॉलेज कैथल की छात्रा स्नेहा ने दूसरा, गीता विश्वविद्यालय,पानीपत की छात्रा चाहत ने तीसरा व सांत्वना पुरस्कार आर्य कॉलेज की दिव्यांशी ने हासिल किया।

वाद-विवाद प्रतियोगिता के विषय के विपक्ष में बालने में दयाल सिंह कॉलेज के पंकुल वर्मा ने पहला स्थान, दूसरा स्थान आरकेएसडी कॉलेज कैथल की वंशिका जीता तीसरा आर्य कॉलेज के नीतिश ने हासिल किया। इसके साथ ही कविता पाठ प्रतियोगिता में दयाल सिंह कॉलेज,करनाल के रूद्राक्ष ने पहला, आर्य कॉलेज की दिव्या ने दूसरा, दयाल सिंह कॉलेज की दीक्षा ने तीसरा व आरकेएसडी कॉलेज कैथल की कशिश ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया।

इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के सभी प्राध्यापक व प्राध्यापिकाएं मौजूद रही।

Comments