Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


पुलिस कर्मचारियों की सुविधाओं के मद्देनजर जिला पुलिस विभाग के सभागार में कल्याण गोष्ठी का आयोजन किया गया।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at May 27, 2025 Tags: , , , , ,

-पुलिसकर्मियों की वेलफेयर से संबंधित प्रत्येक समस्या का हल होगा: एसपी भूपेंद्र सिंह आईपीएस।

27 मई 2025, जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में मंगलवार को वेलफेयर मीटिंग का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने की। वेलफेयर मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिला के सभी थाना, चौकी, क्राइम युनिट व पुलिस लाइन से आए पुलिस कर्मियों की वेलफेयर से संबंधित समस्याएं सुनी और निवारण के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मीटिंग में डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स, डीएसपी समालखा नरेंद्र सिंह, डीएसपी नवीन संधू, ट्रेनिज डीएसपी ज्योती, वेलफेयर इंस्पेक्टर वेदपाल, हेड क्लर्क सब इंस्पेक्टर दीपक, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन से जेई सुधीर, सभी थाना प्रबंधक, क्राइम युनिट प्रभारी, चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने बैठक में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याओं, सरकारी आवासों व विभाग से संबंधित अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया। इसके साथ ही पिछली वेलफेयर मीटिंग में रखी गई कुल 10 समस्याओं के संबंध में किये गए निवारण का भी पुलिसकर्मियों से फिडबैक लिया। इनमें से 8 समस्याओं का समाधान किया जा चुका है।
वही आज की बैठक में विभिन्न कर्मचारियों द्वारा रखी गई 6 नई वेलफेयर से संबंधित समस्याओं में से उन्होंने 2 का मौके पर ही निवारण किया बाकी का जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया।
मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने थाना चौंकी में पीने के पानी के लिए लगे आरओ सहित अन्य उपकरणों में कमी आने पर समय रहते ठीक करने व थाना चौकियों सहित पुलिस लाइन में स्वच्छता के मद्देनजर लगातार साफ-सफाई व बिल्डिंग के उचित रख रखाव रखने के निर्देश दिए।
एसपी भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि उनके द्वारा पुलिसकर्मियों की वेलफेयर से संबंधित प्रत्येक समस्या को हल करने का भरसक प्रयास रहेंगा।

Comments