13 वीं वार्षिक ज़िला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ.
BOL PANIPAT : पानीपत डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा करवाई जा रही वार्षिक ज़िला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ पानीपत क्लब में हुआ प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाज सेवी विजय जैन ने रिबन काटकर किया प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 15 अंडर 17 व अंडर 11 के मुक़ाबले खेले गये यह प्रतियोगिता 5 तारीख़ से 7 तारीख़ तक खेली जाएगी विजय जैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा के खेल बच्चो को अनुशासन में रहना सिखाता है व मानसिक विकास में सहायक होता है ।
आज खेले गये मुक़ाबलों में ।बच्चों के अंडर 11 में राघव सक्सेना ने आरित को 15-6 15-1 से हराकर तीसरे राउंड में जगह बनायी अंडर 15 में आशीष ने काव्यामक्कड़ को हराकर तीसरे राउंड में जगह बनायी 17 वर्ष में लवीश ने अर्पित को हराकर तीसरे राउंड में जगह बनायी महिला अंडर 15 में नाडर कौर ने वन्या को हराकर तीसरे राउंड में जगह बनायी इस अवसर पर प्रधान जुगल डावर महासचिव दिनेश संदुजा ,सतीश महाजन , ओ पी रणोलिया , मुकेश तलवार , अभिषेक वत्स , नितिन अरोड़ा , विपिन शर्मा , मुकेश मदान आदी सदस्य मौजूद रहे ।
Comments