Tuesday, July 8, 2025
Newspaper and Magzine


केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के कार्यालय का लघु सचिवालय में उदघाटन ।

By LALIT SHARMA , in Politics , at December 15, 2024 Tags: , , , , , ,

-केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का कार्यालय लघु सचिवालय से शुरू।

-केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का कार्यालय अब से लघु सचिवालय से काम करेगा।

BOL PANIPAT : 15 दिसंबर, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का कार्यालय लघु सचिवालय में हवन यज्ञ के साथ शुरू हुआ। सर्वप्रथम वैदिक मंत्रों से यज्ञ किया गया ।केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा ने मुख्य यज्ञमान के रूप में आहुतियां दी।
उसके बाद गजेंद्र सलूजा ने पांचवीं मंजिल पर कमरा संख्या 521 में अपना स्थान ग्रहण कर जनता के काम करने शुरू किए।
इस अवसर पर गजेंद्र सलूजा ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए माननीय केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल का कार्यालय लघु सचिवालय में शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकतर लोग अपने अपने कामों लघु सचिवालय तथा स्थानीय न्यायालय परिसर में आना होता है इसलिए लोगों को अपनी समस्या के समाधान के लिए लघु सचिवालय में ही मिलना आसान तथा सुविधाजनक होगा।
गजेंद्र सलूजा ने कहा कि जिस मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए ऐसी व्यवस्था खड़ी की कि लोगों को घर बैठें राशनकार्ड,जाति प्रमाण पत्र तथा बुढापा पेंशन आदि सुविधा घर बैठें लोगों को मिले। लड़कियों को शिक्षा के लिए घर से अधिक दूर ना जाना पड़े इसलिए20 किलोमीटरों के दायरे में महिला कालेज खोलने का निर्णय लिया तथा हर प्रदेशवासी को स्वास्थ्य सुविधा केलिए अधिक दूर ना जाना पड़े इसलिए हर जिले में मेडिकल कालेज निर्णय लिया था उसी तर्ज पर लोगों की सुविधा के लिए आज लघु सचिवालय में ये कार्यालय शुरू किया गया है ताकि आम जनता आराम से यहां पहुंच सके।
गजेन्द्र सलूजा ने कहा कि मनोहर लाल को मंत्री के रूप में देश भर में जाना होता है वो सभी हम समाचार माध्यमों से जान भी पा रहे है। देश प्रथम है इसलिए वो पूरे देश में घूम घूम कर अपने मंत्रालय से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ले रहे ताकि उनका सही तरीका से समाधान हो सके तथा भारत ऊर्जा के क्षेत्र में एक बड़ी शक्ति बन कर उभरे तथा देश की ऊर्जा की जरूरतों को पूरा किया जा सके।
गजेंद्र सलूजा ने कहा आम जनता के सांसद से संबंधी काम रुकेंगे नहीं समय पर पूरे होंगे।जनता को सांसद संबंधित कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।
गजेंद्र सलूजा ने कहां की जिस प्रकार मनोहर लाल ने मुख्य मंत्री रहते हुए बिना किसी क्षेत्रवाद,जातिवाद तथा भाई भतीजावाद के हरियाणा एक हरयाणवी एक के सिद्धांत पर राज्य का एक समान विकास किया था उसी प्रकार सांसद संबंधी कार्य भी इस कार्यालयों बिना किसी भेदभाव के किए जाएंगे।
इस अवसर भाजपा प्रदेश महामंत्री डा अर्चना गुप्ता,जिला भाजपा अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, विधायक प्रमोद विज अतिरिक्त उपायुक्त डॉ पंकज यादव,हरपाल ढांडा, अवनीत कौर पूर्व मेयर,वरिष्ठ भाजपा नेता ईश कुमार राणा, डा राजबीर आर्य, रोशन महाला, कृष्ण छोकर, सरदार अमरजीत सिंह कोहली,लोकेश नांगरू, रवींद्र भाटिया,रवींद्र नागपाल,रवींद्र फुले पूर्व उप महापौर,शकुंतला गर्ग पंडित पंकज ,विशाल गोस्वामी, जिला भाजपा तरुण पसरिचा, रमेश सैन,जतिन झोका,सुरेश रावल ,मुकेश गर्ग,संजय सिंगला,डा कुलवंत शर्मा, रवींद्र तुषामढ, महावीर सिंह दहिया,कोमल सैनी , रफ़कत हसन,आर डी कल्याण, रमेश सिंगला,सहित भारी संख्या भाजपा कार्यकर्ता तथा आम जन मौजूद रहे।

Comments