Sunday, April 27, 2025
Newspaper and Magzine


जनता समाधान शिविर गरीब व्यक्तियों के लिए कर रहे औषधि का कार्य: उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at February 28, 2025 Tags: , , , ,

-समाधान शिविर सरकार का विजन है जिसमें जिला बढ़ रहा है कामयाबी की तरफ: एसपी लोकेन्द्र सिंह
-अधिकारियों को अपनी ताकत पहचान कर करना चाहिए लोगों की समस्याओं का समाधान: अतिरिक्त निगम आयुक्त विवेक चौधरी
-समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़ी 39 समस्याएं पहुंची, उपायुक्त ने दिए समाधान के निर्देश

BOL PANIPAT, 28 फरवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने हरियाणा को विकसित राज्य बनाने की दिशा में जो कदम उठाये हैं उनसे प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर प्रयासरत है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रख कर प्रदेश का समुचित विकास किया जा रहा है। विकास के मामले में आने वाले समय में प्रदेश अन्य राज्यों के लिए उदाहरण व प्रेरणा भी बनेगा। इस सोच को लेकर प्रदेश में विकास को गति प्रदान की जा रही है।
    जिला सचिवालय में शुक्रवार को उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि अधिकारियों को भगवान ने ये हुनर दिया है की वो हर कार्य को खुशी पूर्वक करें। जनता समाधान शिविर में अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान करें। यह हर अधिकारी की बड़ी कामयाबी होगी।
      उपायुक्त ने जिस जिले में समस्याएं कम होती है निश्चित रूप से  वह जिला तरक्की करता है। समस्याओं का समाधान ही उन्न्नति की वह सीढ़ी है जिसके पायदान पर पैर रखकर हम चुनौती को मात दे सकते है। समाधान शिविर में हर समस्या ग्रस्त व्यक्ति की समस्या का समाधान होने से उससे मजबूती का अहसास होता है। जिले में निरतंर संचालित किये जा रहे ये जनता समाधान शिविर गरीब आदमियों के लिए औषधि का कार्य कर रहे है।
    पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि समाधान शिविर में अधिकारी लोगों की समस्याओं का समाधान करके अपनी जिम्मेदारियों का जिस प्रकार से निर्वहन कर रहे है उससे सरकार का विजन कामयाबी की तरफ तीव्रता से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जनता समाधान शिविर में पहुंचने वाली समस्याओं का समाधान करके वो खुशी प्राप्त होती है जो किसी भी बाजार में उपलब्ध नहीं है। यह केवल लोगों की समस्याओं का समाधान करने के बाद ही प्राप्त होती है।
    समाधान शिविर में शुक्रवार को शहरी क्षेत्र व दूर दराज के क्षेत्रों से लोग विभिन्न विभागों से जुड़ी 39 समस्याएं लेकर पहुंचे। ज्यादातर समस्याओं का  उपायुक्त ने अधिकारियों के सहयोग से मौके पर समाधान किया व शेष बची समस्याओं को अति शीघ्रता से निदान करने के निर्देश दिए। शिविर में मुख्य रूप से विकलांग पेंशन,क्रीड, फैमली आईडी, निगम व पुलिस से संबंधित समस्याएं पहुुंची।
    प्रार्थी पपी वासी हरि सिंह कॉलोनी नुरवाला ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि मेरे पति का देहांत हो चुका है। मैं किराये के मकान में रहकर अपना जीवन व्यतीत कर रही हूं। कमाई का कोई ठोस जरिया नहीं है। मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए। उपायुक्त ने सीईओ जिला परिषद को उनकी अर्जी पर जांच के आदेश दिए।
    प्रार्थी अनु भाटिया उम्र 64 फ्लैट नम्बर 307 हैप्पी होम विराट नगर की निवासी है। उनके घर से सोने व डायमंड के जेवर घायब हो गए। अभी तक पता नहीं लगा है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की प्रार्थना की। पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने उनकी बात को ध्यान से सुना व कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
      प्रार्थी गुलाम नबी ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि वह मजदूरी करके अपनी जीविका चलाता है लेकिन मुझे अभी तक मजदूरी नहीं मिल पाई। उन्होंने फैक्ट्री मालिक से मजदूरी दिलवाने की गुहार लगाई। उपायुक्त ने डीएलसी को मामले पर संज्ञान लेने के निर्देश दिए।
     प्रार्थी अनुपमा वासी माडल टाउन ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि माडल टाउन में कुछ आवारा कुत्तों व बंदरों ने आंतक मचा रखा है। हमेशा उनके काटने का खतरा बना रहता है। उन्होंने समस्या के निदान के लिए प्रार्थना की। उपायुक्त ने समस्या की गंंभीरता को देखते हुए सीएमसी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
        प्रार्थी सुरेन्द्र वासी डिकाडला ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि मुझे 2 साल पहले लकवा लग गया था जिसके बाद से मैं अपने कार्य करने में असमर्थ हूं। उन्होंने उपायुक्त से दिव्यांग पैंशन बनवाने व आर्थिक मदद करने के लिए अपील की। उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच के आदेश दिए।
  इस मौके पर निगम अतिरिक्त आयुक्त विवेक चौधरी, एमडी शुगरमील मनदीप, सीईओ जिला परिषद डॉ.किरण, सीएमओ जंयत आहुजा, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता आदित्य कुण्डू, प्रशिक्षक सुष्मा, मतस्य अधिकारी अनुज कुमारी, पीडब्लयूडी के कार्यकारी अभियंता सवित पानू, पशु चिकित्सक अशोक लोहान, माइनिंग विभाग अकाउटेंट अरविंद, एलडीएम राजकुमार, जिला पुलिस कम्पलैंड अधिकारी सुरेश, संजीव शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments