मडलौडा खंड स्तरीय मेरी माटी मेरा देश अभियान अमृत कलश यात्रा निकाली गयी
BOL PANIPAT , 5 अक्तूबर। हर भारतीय में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए चलाये जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के दूसरे चरण में नेहरू युवा केंद द्वारा पानीपत द्वारा जिले के मडलौडा क्षेत्र के में युवा वर्ग एवं महिलायों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में राजकीय कन्या विद्यालय की युवतियों ने एवं खंड विकास कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया और मेरी माटी मेरा देश, वंदे मातरम व भारत माता के जयघोष लगाए। अब इस अभियान के दूसरे चरण में कलश में मिट्टी एकत्रित की जा रही है। इसे पहले ग्राम स्तर पर और फिर जिला और राज्य स्तर पर एकत्र किया जाएगा। इसके बाद मिट्टी को दिल्ली भेजा जाएगा जहां देशभर की मिट्टी को मिलाकर अमृत वाटिका का निर्माण किया जाना है। अमृत वाटिका का निर्माण हमारे देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान गंवाने वाले नायकों को याद करेगा और उन्हें श्रद्धांजलि देगा।
नेहरू युवा केंद्र पानीपत की जिला युवा अधिकारी स्नेह लता ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के दूसरे चरण को बताते हुए कहा कि पानीपत में अभियान चलाया हुआ है जिसमे आज मडलौडा खंड से खंड स्तरीय जागरूकता रैली निकाली गई एवं अब तक यह रैली समालखा, बापौली एवं सनोली क्षेत्र में निकाली जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अमरवीर शहीदों को अपनी श्रद्घांजलि अर्पित करने, बच्चो में देश भक्ति की भावना पैदा करने के लिए देश की एकता और एक जुटता के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र पानीपत की जिला युवा अधिकारी स्नेह लता, खंड विकास कार्यालय से सीपीओ नवीन एवं केंद्र की लेखा एवं कार्यक्रम सहायक कनिका त्रिपाठी, राजकीय कन्या विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंदर सिंह, रश्मी, सुमन दिक्षित एवं गाँव के सरपंच आदि ने शिरकत की।
Comments