मास्टर ओमप्रकाश को सर्वसम्मति से चुना गया कबीरपंथी धर्मशाला समिति का प्रधान
BOL PANIPAT: 5 अगस्त, 2024:- देशराज कालोनी स्थित कबीरपंथी धर्मशाला समिति के चुनाव प्रक्रिया पिछले सप्ताह से चल रही थी जोकि आज धर्मशाला परिसर में देशराज कॉलोनी, महादेव कॉलोनी, हनुमान कालोनी, राजीव कालोनी, डाबर कालोनी से कबीरपंथी समाज के सैंकड़ो लोगो की उपस्थिति में सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हुआ । बैठक कबीरपंथ समाज के सात गणमान्य व्यक्तियों के अध्यक्षीय मंडल की अध्यक्षता लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई । उपस्थित व्यक्तियों से धर्मशाला समिति के पदों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से नाम मागे गये । जिसमे प्रधान, उप- प्रधान, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, प्रवक्ता सहित एक एक व्यक्तियों नाम सामने आने पर सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारियों को को चुन लिया गया क्रमश प्रधान मास्टर ओमप्रकाश हेटवाल, उप-प्रधान सुभाष सिरोही, सचिव लोकेश पवार, सहसचिव सुरेश कुमार, कोषाध्यक्ष संजय सरोहा, प्रवक्ता प्रदीप कुमार के साथ ही ग्यारह कार्यकारिणी सदस्यो को चुना गया । समाज के उपस्थित सभी व्यक्तियों ने सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न होने खुशी जाहिर की । वही चुने गये नवनियुक्त पदाधिकारियों को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पगड़ी पहनाकर स्वागत करते हुये कहा कि यह चुनी गई नवनियुक्त प्रबंधन कमेटी धर्मशाला के विकास, रखरखाव एव सभी को साथ लेकर चलने का कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ करेगी । नवनियुक प्रधान मास्टर ओमप्रकाश हेतवाल ने कहा कि जो धर्मशाला प्रबंधन समिति की जो जिम्मेदारी समाज ने मुझे व अन्य साथियो को सौपी है उसको पूरी ईमानदारी के साथ जुझारू रूप से निष्ठा से निभाने का कार्य सभी मिलकर धर्मशाला के विकास के लिये करेंगे । धर्मशाला समिति की यह जिम्मेदारी समाज ने नये चुने पदाधिकारियों को तीन साल के लिये सौपी गई । सभा संचालन मास्टर देवेंद्र पवार के द्वारा किया गया ।इस धर्मपाल, राजकुमार कटारिया, जयभगवान, हरिमोहन तुंवर, धर्मपाल किशनपुरा, कालूराम राठी, चन्द्रपाल तोमर, समाज सेवी डॉ0 ओमवीर सिंह पंवार, राजबीर रोशे, भोपाल राठी, विकास कुमार, नरेश नरवाल, विश्वास तोमर, राज रोशे, संजय कटारिया, धर्मबीर रावल, नरेंद्र रोशे, अखिलेश, नरेश कुमार, जयकुमार, मंगल, विनोद कुमार, संजीव कुमार, प्रवीन राय, राजबल,बॉबी आदि सैकड़ो की संख्या में समाज के लोग मौजूद थे ।
Comments