Monday, June 16, 2025
Newspaper and Magzine


मेयर कोमल सैनी ने मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतर्जातीय विवाह शगुन योजना के तहत 25 जोड़ों को चेक वितरित किए।


BOL PANIPAT : 15 मई। मेयर कोमल सैनी ने वीरवार को अंत्योदय भवन में मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतर्जातीय विवाह शगुन योजना के तहत 25 जोड़ों को चेक वितरित किए।
      उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों से अपील की कि सरकार द्वारा दी गई इस सहायतार्थ दी गई राशि को बच्चों की शिक्षा पर लगाएं। उन्होंने कहा कि यह योजना समाज में समानता और सशक्तिकरण का प्रतीक है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता प्रदान करना और बेटियों की शादी में आर्थिक चिंताओं को कम करना है।
       हरियाणा सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों की बेटियों और दिव्यांगजन की शादी में आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से यह शगुन योजना संचालित की जा रही है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने और बेटियों के विवाह के लिए प्रोत्साहन देने का एक सराहनीय प्रयास है।
       जिला कल्याण अधिकारी जयपान हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग की ओर से यह योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत हरियाणा राज्य के स्थाई निवासी अनुसूचित जाति के लडक़ा/लडक़ी से गैर अनुसूचित जाति के लडक़ा/ लडक़ी द्वारा विवाह करने पर अनुसूचित जाति के लडक़ा/लडक़ी अपने गृह जिले में अपना फार्म भरकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उस जोड़े को ढाई लाख की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है। जिसमें से 1 लाख 25 हजार संयुक्त रूप से खाते में तथा 1 लाख 25 हजार की एफडी 3 साल के लिए दी जाती है। आवेदन प्रक्रिया के लिए प्रार्थी को हरियाणा सरकार की ऑनलाइन वेबसाइट सरलहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर अपना आवेदन अपलोड करना पड़ता है।

Comments