Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


धानक भवन हुडा सैक्टर-6 पानीपत मे हुई धानक समाज जिला पानीपत की मिटिंग.

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at June 1, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : धानक समाज जिला पानीपत की एक विशेष मिटिंग धानक भवन हुडा सैक्टर-6,पानीपत मे हुई,जिसकी अध्यक्षता धानक समाज जिला पानीपत के अध्यक्ष कृष्ण दुग्गल द्वारा की गई,मीटिंग का संचालन संस्था के सचिव डॉ रणधीर मोर द्वारा किया गया इस मीटिंग में विशेष रूप से आने वाली सदगुरु कबीर साहेब जी के प्रकट उत्सव के बारे में संस्था के सदस्यगण एंव पदाधिकारीगण की ड्यूटी लगाई गई 8 जून2025 को दिन रविवार, प्रात:10बजे,धानक भवन हुड्डा सेक्टर 6 में सतगुरु कबीर साहेब जी की628 वी जयंती मनाई जाएगी सभी अतिथियो को धानक समाज द्वारा निमंत्रण दे कर उनकी अनुमति ले ली गई है,जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार मे माननीय शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा होंगे और अति विशिष्ट अतिथि पानीपत की महापौर कोमल सैनी होंगे व श्री दुष्यंत भट्ट जी अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला पानीपत वशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे वह उनके साथ-साथ मनजीत कौर पार्षद नगर निगम पानीपत व कुसुम भट्ट व गजेंद्र सलूजा प्रतिनिधि सांसद करनाल व जोगीराम खूडिया वरिष्ठ नेता धानक समाज हरियाणा, अतिथि बतौर शामिल होंगे मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय डीएससी महासंघ के अध्यक्ष स्वामी डॉक्टर स्वदेश कबीर होंगे व समारोह की अध्यक्षता धानक समाज जिला पानीपत के अध्यक्ष भाई कृष्ण दुग्गल करेगे,और जल्द ही प्रकट उत्सव के निमंत्रण गांव और शहर शहर,मोहल्लो में समाज के लोगों में दिया जाएगा और सतगुरु कबीर साहिब जी का अटूट भंडारा भी होगा और अध्यक्षता करते हुए धानक समाज जिला पानीपत के अध्यक्ष कृष्ण दुग्गल ने बताया की संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करना समाज को संगठित शिक्षित जागरूक आपसी भाईचारा मजबूत करना है,व सरकार द्वारा समय-समय पर चलाई जा रही योजनाऔ को आमजन तक पहुंचाना है।संस्था वर्ष 2005 से प्रयास कर रही है और परिणाम भी आए हैं सरकार से सहयोग लेकर दो मंजिल भवन निर्माण कार्य जारी है और जल्द ही सरकार से सहायता लेकर इसमें एक डिजिटल लाइब्रेरी वह बच्चों के लिए छात्रावास का निर्माण करके उसमें बच्चों को रहने की व्यवस्था कर दी जाएगी जिससे समाज का विकास हो इसके लिए संस्था प्रयासरत है और लक्ष्य रखा गया है कि अगले वर्ष 2026 मे जयंती से पहले छात्रावास में बच्चों के रहने का व्यवस्था कर दी जाएगी इस अवसर पर संस्था के आजीवन सदस्य जगदीश दुग्गल , इन्द्र सोलकी, संतराम भोसले संस्था के मुख्य सलाहकार मेजर जगदीश खनगवाल , पवन कायत भालसी,जगदीश नागर ,डॉ विजय इंदौरा व संस्था प्रवक्ता अनिल लडवाल ,अजित सोलंकी रोहतास निनानिया संस्था के उपाध्यक्ष जरनैल मोरवाल वअशोक दुग्गल ब्राह्मण माजरा ,सुरेन्द्र खलीला,मंधीर दुग्गल नौल्था,सुनील सरोहा,अन्य काफी संख्या में धानक समाज के लोग शामिल रहे उन्होंने कहा

Comments


Leave a Reply