Monday, April 28, 2025
Newspaper and Magzine


पानीपत स्टेशन अधीक्षक इंद्रपाल खोसला को ज्ञापन सौपा गया

By LALIT SHARMA , in Politics , at September 16, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : दैनिक रेल यात्रियों व पैसेंजर रेलगाडियो में सफर करने वाले अन्य यात्रियों के पानीपत रेलवे स्टेशन पर रेलवे पार्किंग की सुविधा व कोरोना काल मे पानीपत-सोनीपत-दिल्ली व निजामुद्दीन के बीच चले वाली रेलगाड़ियों को स्पेशल एक्सप्रेस का दर्जा देकर किराये में 100 प्रतिशत बढ़ोत्तरी को वापस लेकर पुनः पुराना किराया निर्धारित करने की मांग को लेकर आज उत्तर रेलवे महाप्रबंधक बडौदा हाउस नई दिल्ली के साथियो सहित प्रतिनिधि मंडल के रूप में पहुचकर पानीपत स्टेशन अधीक्षक इंद्रपाल खोसला को एक ज्ञापन सौपा गया । मांग पत्र में रेलवे द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को किराये में 50 प्रतिशत की दी जाने वाली छूट बहाल करने मांग भी की गई है जोकि अभी रेलवे विभाग द्वारा इस छूट को बंद किया हुआ । आज के ज्ञापन देने वालो में सर्व लाल चन्द दूहन , पदम् सिंह , गुलशन मल्होत्रा , पंडित रोशनलाल , सत्यपाल नरवाल , चन्द्र पाल , संजय गूर्जर, प्रदीप राणा , भानू तोमर , तेज किशन शर्मा , अवजुन सैनी , मुकेश मित्तल व ओमबीर सिंह पंवार मौजूद रहे।

Comments