Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


मेरी हैसियत से ज्यादा, मेरी थाली में परोसा है.तू लाख मुश्किलें भी दे दे. पौणा हारी बाबाजी मुझे तुझ पर भरोसा है:  प्रेमगिरि जी महाराज

By LALIT SHARMA , in RELIGIOUS , at March 16, 2025 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : 16 मार्च, आज सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ जी का जन्मोतसव, मन्दिर शिव शक्ति, सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी खन्ना रोड, किशनपुरामें गुरू माँ प्रेमगिरि जी महाराज, बेरी वाले की अध्यक्षता में बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। बाबा जी के जन्मोत्सव पर फिरोजपुर पंजाब से आए श्री श्री 1008 श्री बलदेव गिरि जी महाराज ने आए हुए सभी भक्तों को अपना पावन आशीर्वाद प्रदान किया। बाबा जी का गुणगान भजन सम्राट प्रिन्स बजाज ‘मेरी हैसियत से ज्यादा, मेरी थाली में परोसा है, तू लाख मुश्किलें द दे, पौणा हारी बाबाजी मुझे तुझ पर भरोसा है।
मेरे बाबे दा चिमटा किते वजया, लहरा मेहरा हो गईयां, जित्थे-जित्थे वजया, आवाँगे हर साल जोगिया आवांगे, दर्शन कर तेरा बाबा जीवन सफल बनावांगे। गाकर आए हुए सभी भक्तजनों को झूमने व नाचने के लिए विवश कर दिया। कार्यक्रम के समापन पर बाबा जी की आरती वन्दन कर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में अश्विनी जिन्दल, हरीश धमीजा, कपिल वर्मा, चिराग तनेजा, जय भगवान, चन्द्रभान वर्मा, गौरव कक्कड़, हर्ष सचदेवा, आकाश वर्मा, अशोक कुमार सहित काफी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

Comments