Monday, April 28, 2025
Newspaper and Magzine


पीआरपीसी में मनाया जा रहा है राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह

By LALIT SHARMA , in Business , at April 15, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) ने 14 अप्रैल 1944 को विक्टोरिया डॉक में लगी विनाशकारी आग से निपटने में अपनी जान गंवाने वाले 66 बहादुर अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए 14 अप्रैल, 2025 को राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया।  इसी के साथ ही पीआरपीसी  में अग्निशमन सेवा सप्ताह (14 अप्रैल से 20 अप्रैल, 2025 तक) की भी शुरुआत हो गई। 

कार्यक्रम की शुरुआत में, एम एल डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी, मुख्य-महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, आईओओए, आईपीआरईयू, सीआईएसएफ के प्रतिनिधियों तथा अग्नि एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में पीआर मुख्य फायर स्टेशन पर अग्निशमन सेवाओं के झंडे को आधा झुकाया गया।  इसके बाद बहादुर अग्निशामकों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया।  इसके अलावा पीएनसी मुख्य फायर स्टेशन  में आयोजित कार्यक्रम में अजय कैला, कार्यकारी निदेशक (कोर ग्रुप) के नेतृत्व में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया जिसमे उन्होने संयंत्र कर्मियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए पीएनसी से एक फायर टेंडर को रवाना किया। 

इस अवसर पर बोलते हुए एम एल डहरिया ने 66 शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उद्योग जगत में अग्नि एवं सुरक्षा विभाग की सेवाओं के महत्व पर प्रकाश डाला।  उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नियमों का अक्षरशः पालन किया जा रहा है ताकि हम इंडियन ऑयल के शून्य दुर्घटना लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। उनहोने उपस्थित कर्मचारियों एवं हितधारकों को सभी सुरक्षा मापदंडों पर आत्मनिरीक्षण करने के लिए कहा और जो भी कमियां प्रतीत होती हैं उन्हें दूर करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण लेना चाहिए। 

पीएनसी मे आयोजित कार्यक्रम में अजय कैला ने कहा कि हमें अपने संयंत्र और कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 24x7x365 दिन सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने सभी से आग और सुरक्षा उपायों को सीखने के लिए खुद को फिर से समर्पित करने और छोटी से छोटी असुरक्षित स्थितियों को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर, एम एल डहरीया द्वारा विभिन्न घटनाओं से सीखने,  अग्नि एवं सुरक्षा विभाग के द्वारा समकालिक नियम एवं जरूरी जानकारियाँ तथा आईएफआर सूट के महत्व का वर्णन करने वाले एक विशेष पत्रिका का भी अनावरण किया गया।

अग्निशमन सेवा सप्ताह (14 अप्रैल से 20 अप्रैल, 2025) के दौरान, अग्नि एवं सुरक्षा विभाग द्वारा कर्मचारियों और सभी हितधारकों के लिए आग से बचाव और सुरक्षा जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । 

Comments


Leave a Reply