हवन करके किया जी.डी.गोयंका में नए सत्र का शुभारंभ
BOL PANIPAT : जी.डी गोयंका पब्लिक स्कूल में हवन करके नए सत्र का शुभारंभ किया। विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन ने पूजा अर्चना द्वारा हवन का शुभारंभ किया हवन में सामग्री डाल और मंत्र उच्चारण द्वारा मां सरस्वती की आराधना की। हवन में सभी ने आहुतियां देकर अपने मन को पवित्र किया तथा अपने उज्जवल भविष्य की कामना की।
चेयरमैन अतुल जैन और ऋचा जैन ने नए सत्र की शुरुआत में सभी विद्यार्थियों को अपना शुभाशीष देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । डायरेक्टर मधु अग्रवाल ने सभी को नए सत्र की शुभकामनाएं देते हुए आशा की कि यह सत्र सफलता और समृद्धि से भरपूर होगा । प्रधानाचार्य रेणुका अनेजा ने भी सभी को नए सत्र की शुभकामना देते हुए छात्रों के समग्र विकास और उनके स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन युवराज जैन, सी.ए कमल किशोर, एडवाइजर मुस्कान जैन, बलराम शर्मा, शिक्षक गण व विद्यार्थी गण मौजूद रहे ।
Comments