Tuesday, April 22, 2025
Newspaper and Magzine


नव निर्वाचित मेयर व पार्षदों को जिम्मेवारीपूर्वक करनी होगी जनसेवा-केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल 

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 13, 2025 Tags: , , , , ,

-एमजीआर स्कूल प्रांगण  में नव निर्वाचित मेयर व पार्षदों का हुआ अभिनन्दन समारोह आयोजित

-समारोह में मेयर व पार्षदों को दी होली की दी शुभ कामनाएं

-मेयर का केन्द्रीय मंत्री व मंचासीन विभूतियों ने फूलों की बौछार कर दी बधाई

BOL PANIPAT , 13 मार्च। केन्द्रीय ऊर्जा,  आवास एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल ने गुरूवार को सेक्टर 25 स्थित एमजीआर स्कूल प्रांगण में नव निर्वाचित मेयर व पार्षद अभिनन्दन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए कहा कि निगम के इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई है। उन्होंने चुनाव का विश्लेषण किया तो यह स्थिति स्पष्ट हुई कि तीनों लोकसभा व तीनों विधानसभा के चुनावों में पार्टी ने अप्रत्याशित जीत हासिल की है। यह पार्टी की नीतियों व जनता के विश्वास की जीत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 130 करोड़ लोगों को जिस तरह अपना परिवार समझते हैं, उसी प्रकार  हरियाणा के पौने तीन करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मैदान में अगर बराबर का खिलाड़ी नहीं हो तो खेलने का मजा नहीं आता। हमें किसी भी तरह का अंहकार नहीं पालना चाहिए। जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करनी चाहिए। अपनी लकीर को  बड़ा करना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि उन्हें हर वक्त इलैक् शन मोड में रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि निगम व निकाय के चुनाव में 368 सीटों में से 261 सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीती हैं। 102 उम्मीदवार निर्दलीय के तौर पर चुनाव जीत पाए हैं। सभी की इच्छा है पार्टी के साथ कार्य करने की है। उन्होंने निर्दलियों का पार्टी में आने का स्वागत किया।  

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि निगम के इस चुनाव में जो मेयर व पार्षद चुनकर आए हैं। उन्हें खरा उतरने के लिए प्रयास करने होंगे। देश में किसी भी तरह से भ्रष्टाचार को नहीं पनपने दिया जाएगा।  यह एक बड़ी चुनौती जरूर है। लेकिन वे इसमें सफलता हासिल जरूर करेंगे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा है कि एक व्यवस्था बनाकर देश में कार्य किया जा रहा है।  योग्य  युवाओं को बिना पर्ची व खर्ची के सरकारी नौकरियां मिली हैं। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों को  अच्छे संस्कार दें और उन्हें अच्छी शिक्षा दें ताकि देश प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़े। उन्होंने सभी निर्वाचित मेयर व पार्षदों को होली पर्व की शुभ कामनाएं दी। केन्द्री मंत्री ने नव निर्वाचित मेयर कोमल सैनी को स्मृति चिन्ह भेंट कर आगे बढऩे की शुभ कामनाएं दी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, केन्द्रीय मंत्री के पानीपत प्रतिनिधि गजेन्द्र सलूजा, पूर्व सांसद संजय भाटिया, विधायक प्रमोद विज, प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता, उपायुक्त पानीपत , पुलिस अधीक्षक पानीपत, एसडीएम , संजय अग्रवाल, जिला महामंत्री रोशन लाल माहला, कृष्ण छौक्कर, समाजसेवी हरपाल ढांडा, संदीप जिंदल, जगबीर आर्य, नारायण शर्मा, तरूण गांधी, संजीव दहिया, वेद पाराशर के अलावा नव निर्वाचित पार्षद व शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

Comments