मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह हिंसा में मारे गए युवक अभिषेक के परिजनों से बात की और उन्हें ढांढस बंधाया।
bol panipat 12 सितंबर। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंलगवार को स्थानीय धमीजा कॉलोनी में जाकर नूंह हिंसा में मारे गए युवक अभिषेक के परिजनों से बात की और उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री मनोहरलाल मंगलवार सुबह लगभग 8:30 बजे अभिषेक के घर पंहुचे और परिजनों से बात की।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इस दौरान कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सब परिवार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि नूहं हिंसा के किसी भी दोषी को बख्शा नही जाएगा और प्रदेश में अमन चैन कायम करने के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा में जान जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार के उपर आए इस संकट के समय में सरकार परिवार के साथ खड़ी है। इस अवसर पर पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, समाजसेवी राजेश गोयल एवं कई अन्य गणमान्य समाजसेवी तथा कॉलोनी के लोग मौजूद रहे।
Comments