आधुनिकता में अधिकारी निभाये अपनी बेहतरीन भूमिका: उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया
-आम जन का जनता समाधान शिविर के प्रति निरंतर बढ़ रहा हौंसला
-अधिकारियों को खुद को मानसिक रूप से स्थिर करके करना होगा समस्याओं का समाधान: एसपी लोकेंद्र सिंह
-समाधान शिविर में पहुंची विभिन्न विभागों से जुड़ी 68 समस्याएं, उपायुक्त ने दिये समाधान के निर्देश
BOL PANIPAT , 21 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने प्रदेश के लोगों के लिए बहुत ही कम समय में उनके जीवन में सुधार करने को लेकर शानदार अवसर प्रदान किये है। पूरे प्रदेश में जनता समाधान शिविर के तहत लोगों की समस्याओं का अधिकारी समाधान करके में अधिकारी अपने कौशल का परिचय दे रहे हैं।
उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने शुक्रवार को जिला सचिवालय सभागार समाधान शिविर में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा लोगों की समस्याओं का मौके पर जिस गति से समाधान हो रहा है उससे आम जन का समाधान शिविर के प्रति हौंसला बढ़ा है। अधिकारियों के सही दिशा में किये जा है प्रयास से बड़ी मात्रा में लोगों को लाभ पहुंचा रहा है। यह समाधान शिविर अधिकारियों के प्रयासों से आमजन को इंसपायर कर रहा है व समाज में इसके सकारात्मक बदलाव से लोग खुश है। उपायुक्त ने कहा कि अधिकारियों को उमंग, उत्साह व हौंसले के साथ इस समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का समाधान तत्परता से करना है। अपनी असाधारण प्रतिभा का परिचय देते हुए बदलते इंडिया व नए भारत में अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभानी है।
उपायुक्त ने कहा कि इस जनता समाधान शिविर के प्रति आम जन में करेज बनता जा रहा है। दूर-दराज के लोग भी अब समाधान शिविर में अपनी समस्याओं क ेसूाधान के लिए पहुंच रहे हैं। समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारी अपना बेहतर प्रदर्शन शिविर में कर रहे हैं। पूरे प्रशासन के अधिकारी अपने-अपने विभागों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिवादित व प्रयासरत हैं।
पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि समाधान शिविर में समस्याओं का समाधान कम से कम समय में हो। इसके लिए हमें और प्रयास करने की जरूरत है। अधिकारियों को खुद को मानसिक रूप से स्थिर रखना होगा। अधिकारियों के प्रयास से लोगों की जिस तरह समस्याओं का समाधान हो रहा है। उससे लोगों के जीवन में बदलाव की बियार दिखाई देने पड़ लग गई है। अधिकारियों के सार्थक प्रयास, पारदर्शिता पूर्वक समस्याओं के किए जा रहे समाधान ने चुनौतीपूर्ण समस्याओं को सरल कर दिया है।
समाधान शिविर में नगर निगम से सम्बंधित आई समस्याओं की सुनवाई करते हुए निगम संयुक्त-आयुक्त डॉ. संजय व जिला परिषद सीईओ डॉ. किरण सिंह ने कहा कि जिस गति से समाधान शिविर में समस्याओं का समाधान हो रहा है व लोगों को जिस तरह से प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे जनता समाधान शिविर की गरिमा में और बढौतरी हुई है। अधिकारियों के असाधारण कौशल का लाभ समस्या लेकर पहुंच रहे लोगों को मिल रहा है। उसे देखते हुए लगता है कि आने वाले समय में शिविर में समस्याओं की संख्या घटेगी।
समाधान शिविर में पूर्व पार्षद रंजिता कौशिक ने उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया के समक्ष पलड़ी, बलाना, मांडी ,पूठर व अन्य गांव के लेगों की वृद्धा अवस्था पैंशन, फमली आईडी से सम्बंधित व राज मर्रा की समस्याओं और लाल डोरे के अन्दर मकान की रजिस्ट्री करवाने,सरकार की गरीबों से जुड़ी योजनाओं को लाभ दिलवाने व समस्याएं के समाधान के लिए उपायुक्त के समक्ष उनके प्रार्थना पत्र रखे। उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
समाधान शिविर में प्रार्थी अनील कुमार वासी पट्ïटीकल्याणा ने उपायुक्त से बिजली बिल ठीक करवाने के लिए प्रार्थना की। उन्ळोंने उपायुक्त के समक्ष अपनी स्थिति भी रखी। उपायुक्त ने एस.सी. यूएचबीवीएन को समस्या के समबंध में जांच के निर्देश दिए।
प्रार्थी सुनीता वासी कच्ची फाटक ने उपायुक्त से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिए सहायता की गुहार लगाई। पुलिस से सम्बंधित मिली एक समस्या में महावीर कॉलोनी वासी सीमा ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया कि सात साल पहले उन्होंने पैसे का लेनदेन किया था लेकिन उनके पैसे की अभी तक वापसी नही हुई। उन्होंने पैसा दिलवाने के लिए अनुरोध किया। पुलिस अधीक्षक ने सम्बंधित थाने को जांच के आदेश दिए।
समाधान शिविर में ज्यादातर समस्याएं फैमिली आईडी व पुलिस विभाग से सम्बंधित उपलब्ध हुई। कुल 68 समस्याओं को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही कर समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगराधीश टिनू पोशवाल, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता आदित्य कुण्डु, डीटीओ हजारा सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कर्ण बहल, पशुपालन विभाग के एसडीओ श्री भगवान सिंह, आईटीआई के प्रधानाचार्य डॉ. के.के. सिंह, डीपीओ परमिन्द्र कौर, माईनिंग अधिकारी निरंजन सिंह, जिला कल्याण अधिकारी जयपान हुडा, कम्पलेंड अधिकाी सुरेश, आदि मौजूद रहे।
Comments